चांदी टूटी, सोने की कीमत में फिर आई तेजी…
24 कैरेट सोने की कीमत मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 97,320 प्रति 10 ग्राम रही. दिल्ली में यह ₹97,470 प्रति 10 ग्राम थी. 22 कैरेट सोने की कीमत भी 10 रुपये बढ़ी और यह 89,210 प्रति 10 ग्राम हो गई.

अमेरिका और चीन के बीच चल रही टैरिफ वॉर के बीच सोने की कीमत में हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. सोने की कीमत चढ़कर एक लाख रुपये के करीब पहुंच गई है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी सोने और चांदी दोनों की कीमत में बदलाव देखा गया और 24 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपये बढ़कर 97,320 प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, चांदी की कीमत 100 रुपये कम होकर 99,900 रुपये प्रति किलो पर आ गई. हालांकि https://ibjarates.com के अनुसार गुरुवार शाम को अपडेट रेट के अनुसार सोना 94910 रुपये और चांदी 95151 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.
सोने की कीमत में उछाल
गुड रिटर्नस के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 97,320 प्रति 10 ग्राम रही. दिल्ली में यह ₹97,470 प्रति 10 ग्राम थी. 22 कैरेट सोने की कीमत भी 10 रुपये बढ़ी और यह 89,210 प्रति 10 ग्राम हो गई. मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 89,210 रही, जबकि दिल्ली में यह 89,360 रुपये थी. सोने की कीमत में यह बढ़ोतरी बाजार में मांग और ग्लोबल रुझान के कारण हुई.
चांदी की कीमत में गिरावट
चांदी की कीमत में 100 रुपये की कमी आई. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक किलो चांदी 99,900 रुपये में बिकी. चेन्नई में चांदी की कीमत सबसे ज्यादा थी, जो 1,09,900 रुपये प्रति किलो रही. चांदी की कीमत में यह गिरावट ग्लोबल मार्केट में कीमतों के उतार-चढ़ाव के कारण देखी गई.
ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी
अमेरिका में गुरुवार को सोने की कीमत में 0.8% की गिरावट आई और यह 3,317.87 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. इससे पहले, सोने ने 3,357.40 डॉलर के रिकॉर्ड लेवल को छुआ था. निवेशकों ने लंबे वीकेंड से पहले मुनाफा कमाने के लिए बिकवाली की. हालांकि, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और कमजोर डॉलर के कारण सोना 3,300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर रहा. इस हफ्ते सोने में 2% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई.