शुभम के परिवार को हरसंभव : सीएम योगी का आश्वासन

आज कानपुर पहुंचकर परिवार से मिलेंगे, अंतिम विदाई से पहले श्रद्धांजलि देंगे

पीएम मोदी का कानपुर दौरा आतंकी हमले के चलते स्थगित

कानपुर/लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अमरनाथ यात्रा से पहले मंगलवार को पर्यटकों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने पर्यटकों से उनसे नाम पूछकर गोली मारी। घायलों को एयरलिफ्ट करके श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में लाया गया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदनाए व्यक्त की हैं।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर बुधवार को परिचितों और रिश्तेदारों का तांता लगा रहा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत कई नेता और अफसर भी शोक जताने पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। योगी ने कहा कि सरकार शुभम के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है। सीएम गुरुवार सुबह कानपुर जाएंगे और पीड़ित परिवार से मिलेंगे।

यूपी में प्रदर्शन, पीएम का कानपुर दौरा टला
आतंकी हमले के विरोध में प्रदेश में बुधवार को जगह-जगह प्रदर्शन कर नाराजगी जताई गई। लखनऊ में इस कायराना हमले से आहत लोगों ने जगह-जगह मार्च निकाले। इस दौरान लोगों की आंखों में आक्रोश भी नजर आया।

इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी का गुरुवार को होने वाला कानपुर दौरा भी स्थगित कर दिया गया। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की। पीएम को कानपुर मेट्रो के पांच भूमिगत स्टेशनों और कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना था। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि मेट्रो के पांचों स्टेशन आम लोगों के लिए कब से खोले जाएंगे।

इस बीच, देर रात शुभम का पार्थिव शरीर जम्मू से दिल्ली और वहां से अमौसी एयरपोर्ट लाया गया। बुधवार रात 10:30 बजे फ्लाइट उतरने के बाद शव ऐम्बुलेंस से कानपुर भेज दिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button