‘रॉकस्टार’ की शूटिंग के वक्त बहुत दर्द में थे शम्मी कपूर
इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' एक सुपरहिट फिल्म थी, जिसमें रणबीर कपूर का किरदार सबको पसंद आया था. लेकिन फिल्म में लेजेंडरी एक्टर शम्मी कपूर ने भी खास भूमिका निभाई थी. उन्होंने फिल्म में कैमियो किया था, लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

फिल्म ‘रॉकस्टार’ 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. ये फिल्म उस साल की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी. फिल्म की कहानी से लेकर किरदार और गानों ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई थी जो आज भी मौजूद है. साथ ही ये फिल्म हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर की आखिरी फिल्म भी थी.
उनका निधन उसी साल अगस्त 2011 में हुआ था और फिल्म नवंबर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शम्मी कपूर और उनके ग्रैंड-नेफ्यू रणबीर कपूर एक साथ स्क्रीन पर नजर आए थे. शम्मी कपूर ने फिल्म में उस्ताद जमील खान का किरदार निभाया था, जो जनार्दन (रणबीर कपूर) की सिंगिग के टैलेंट को सबसे पहले पहचानते हैं. हाल ही में फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने ‘फिल्मी शिल्मी’ से बातचीत में अभिनय के लिए शम्मी कपूर के समर्पण के बारे में बताया.
शूटिंग के वक्त बहुत दर्द में थे शम्मी कपूर
उन्होंने कहा कि शम्मी कपूर दर्द में होने के बावजूद शूटिंग में हिस्सा लेते रहे. इम्तियाज ने बताया कि उन्हें पता था कि शम्मी जी किस हद तक दर्द में थे, फिर भी वे हर सीन को पूरे दिल से निभाते थे. वे शूटिंग के लिए काफी तकलीफ सहकर आते थे, लेकिन उन्होंने कभी अपनी परेशानी का असर काम पर नहीं आने दिया. इम्तियाज ने कहा कि शम्मी कपूर का इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं था.
चेहरे पर झलक रहा था दर्द
इम्तियाज अली ने एक सीन का जिक्र करते हुए बताया कि शम्मी कपूर अस्पताल से सीधे शूटिंग पर आए थे और बहुत दर्द में थे. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सीन दिया तो उनके चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा था, जो उस सीन के हिसाब से ठीक नहीं था. इम्तियाज ने उन्हें ये बात बताई और कहा कि ये टेक अच्छा था, लेकिन चेहरे पर दर्द दिख रहा है. शम्मी कपूर ने तुरंत नजर झुका ली और कहा, ‘ठीक है, एक और टेक करते हैं’. फिर उन्होंने 30 सेकंड खुद को संभालने के लिए लिए और दर्द को अपने चेहरे से हटाकर नया टेक दिया.
शम्मी कपूर के कैमियो ने खास बना दी फिल्म
निर्देशक ने आगे बताया कि शम्मी कपूर का हर सीन फिल्म में एक बैलेंस बनाए रखता है. उनके मुकाबिक, फिल्म में रणबीर कपूर और शम्मी कपूर के बीच जो भी सीन हैं, वे पूरी तरह से सही और खास लगते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि फिल्म में शम्मी कपूर के वे सीन्स हैं, जो रणबीर और उनके बीच गहराई से जुड़े हुए हैं. ये फिल्म के लिए बहुत जरूरी था और शम्मी जी ने इसे और भी खास बना दिया.
शम्मी कपूर की थी आखिरी फिल्म
बता दें, भारी मांग के चलते 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म को पिछले साल 17 मई, 2024 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. ये फिल्म आज भी दर्शकों को उतनी ही पसंद आती है, जितनी अपनी पहली रिलीज के वक्त आई थी. रणबीर कपूर की शानदार एक्टिंग, ए.आर. रहमान का जबरदस्त म्यूजिक और इम्तियाज अली की दमदार कहानी इसे एक यादगार फिल्म बनाती है. शम्मी कपूर की आखिरी परफॉर्मेंस इस फिल्म को और भी खास बना देती है.