देखिए पंचायत वेब सीरीज का सीन रीपीट हो गया
पंचायत वेब सीरीज का वो कबूतर वाला सीन तो आपको याद ही होगा. जब विधायक जी कबूतर को उड़ाते हैं और वह नीचे गिर जाता है. अब असल में छत्तीसगढ़ के एक एसपी साहब ने वो सीन रीपीट कर दिया. जी हां, उन्होंने उड़ाया और वो कबूतर जमीन पर आ गिरा. देखिए वायरल वीडियो.
अगर आपने पंचायत वेब सीरीज देखी है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. यह वीडियो कुछ दिन पहले स्वतंत्रता दिवस समारोह का है. वरिष्ठ अतिथि के बगल में खड़े होकर पुलिस अधिकारी सफेद कबूतर उड़ाते दिखते हैं. वह आसमान की तरफ कबूतर छोड़ते हैं लेकिन वह धड़ाम से नीचे गिर जाता है. ऐसा लगता है जैसे वह मर गया हो. कुछ ऐसा ही सीन पंचायत वेब सीरीज में भी फिल्माया गया है. फिल्मी सीन में विधायक जी कबूतर को इतनी तेजी से दबा देते हैं कि उसकी मौत हो जाती है और वह उड़ने की जगह नीचे गिर जाता है. इस पर काफी बवाल होता है.
खैर, रियल सीन छत्तीसगढ़ के मुंगेली का बताया जा रहा है. ध्वजारोहण के बाद एसपी साहब ने कबूतर उड़ाया था लेकिन वह नीचे गिर गया. यह आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया गया था. अब 9 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
मजेदार बात यह है कि बाईं तरफ डीएम साहब थे और दाहिनी तरफ एसपी साहब. डीएम साहब ने कबूतर उड़ाया और वह उड़ गया लेकिन एसपी साहब नजारा देखकर हैरान रह गए. एसपी साहब ने नीचे झुक कर देखा भी, फिर पीछे खड़े अपने असिस्टेंट से कुछ कहा. वह कबूतर की तरफ भागा.