देखें सितंबर महीने के व्रत-त्‍योहार की पूरी लिस्‍ट

सितंबर महीने कई हरतालिका तीज और महालक्ष्‍मी व्रत रखे जाएंगे. साथ ही गणेश उत्‍सव मनाया जाएगा. सितंबर में कई ग्रह गोचर भी होंगे. देखें सितंबर 2024 के व्रत-त्‍योहार की पूरी लिस्‍ट.

सितंबर महीना शुरू हो चुका है और यह महीना ढेर सारे व्रत-त्‍योहार लेकर आ रहा है. साल 2024 के सितंबर महीने में ललिता सप्तमी, राधा अष्टमी, विश्वकर्मा पूजा और इंदिरा एकादशी, हरितालिका तीज जैसे प्रमुख व्रत-त्योहार आने वाले हैं. इसके अलावा इस महीने में गणेश उत्‍सव और पितृ पक्ष भी पड़ेंगे. भाद्रपद शुक्‍ल पक्ष की गणेश चतुर्थी को गणपति की स्‍थापना की जाएगी. 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी को गणपति बप्‍पा को विदाई दी जाए. फिर पितृ पक्ष शुरू होगा जो कि अगले महीने 3 अक्‍टूबर तक चलेगा. देखें सितंबर 2024 के सभी व्रत-त्‍योहार की लिस्‍ट.

सितंबर 2024 फेस्टिवल लिस्‍ट 

रविवार, 01 सितंबर 2024- भाद्रपद कृष्ण चतुर्दशी पर्यूषण पर्व प्रारंभ, मासिक शिवरात्रि
सोमवार, 02 सितंबर 2024- भाद्रपद अमावस्या
शुक्रवार, 06 सितंबर 2024- वाराह जयंती, हरतालिका तीज
शनिवार, 07 सितंबर 2024- गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
रविवार, 08 सितंबर 2024- ऋषि पंचमी
सोमवार, 09 सितंबर 2024- स्कंद षष्ठी

मंगलवार, 10 सितंबर 2024- ललिता सप्तमी, ज्येष्ठ गौरी आवाहन
बुधवार, 11 सितंबर 2024- राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ
गुरुवार, 12 सितंबर 2024- ज्येष्ठ गौरी विसर्जन
शनिवार, 14 सितंबर 2024- एकादशी परिवर्तिनी एकादशी
रविवार, 15 सितंबर 2024- शुक्ल द्वादशी वामन जयंती, ओणम, भुवनेश्वरी जयंती
सोमवार, 16 सितंबर 2024- विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
17 सितंबर 2024, मंगलवार – अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
बुधवार, 18 सितंबर 2024- पितृपक्ष प्रारंभ, प्रतिपदा श्राद्ध, चंद्रग्रहण आंशिक, भाद्रपद पूर्णिमा
गुरुवार, 19 सितंबर 2024- आश्विन मास प्रारंभ
शनिवार, 21 सितंबर 2024- विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
मंगलवार, 24 सितंबर 2024- कालाष्टमी, मासिक कालाष्टमी
बुधवार, 25 सितंबर 2024- अश्विन कृष्ण नवमी नवमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत
शुक्रवार, 27 सितंबर 2024- अश्विन कृष्ण एकादशी, एकादशी श्राद्ध
शनिवार, 28 सितंबर 2024- अश्विन कृष्ण एकादशी इंदिरा एकादशी
रविवार, 29 सितंबर 2024- आश्विन कृष्ण द्वादशी द्वादशी श्राद्ध, मघा श्राद्ध, प्रदोष व्रत
सोमवार, 30 सितंबर 2024- अश्विन कृष्ण त्रयोदशी, त्रयोदशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि, कलियुग

सितंबर 2024 में ग्रह-गोचर 

सितंबर महीने में कई ग्रह गोचर होंगे. मंगल नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. देखें सितंबर के ग्रह गोचर की लिस्‍ट.

4 सितंबर 2024- बुध का सिंह राशि में गोचर
23 सितंबर 2024- बुध का कन्या राशि में गोचर
6 सितंबर 2024- मंगल का आद्रा नक्षत्र में प्रवेश
16 सितंबर 2024- सूर्य का कन्या राशि में गोचर
18 सितंबर 2024- शुक्र का तुला राशि में गोचर
26 सितंबर 2024- सूर्य का हस्त नक्षत्र में प्रवेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button