मंगल पर पानी का जुगाड़ ,वैज्ञानिकों ने दिया चौंकाने वाला आइडिया

वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह को मानव के रहने लायक बनाने के लिए अनोखा प्रस्ताव दिया है. वे लाल ग्रह के वायुमंडल को मोटा बनाने के लिए उसे गर्म करने की बात कर रहे हैं.

मंगल ग्रह पर जीवन : मंगल ग्रह वर्तमान स्थिति में तो इंसान के रहने लायक नहीं है. उसे मानव के अनुकूल बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक सैद्धांतिक प्रस्ताव दिया है. वे चाहते हैं कि मंगल को गर्म किया जाए ताकि ग्रह का वायुमंडल मोटा हो सके. इससे ग्लेशियर पिघलेंगे और जीवन को चलाने के लिए पानी उपलब्ध होगा. रिसर्चर्स का दावा है कि ऐसा मंगल की जमीन पर मिलने वाले तत्वों से बने धातु के नैनोरॉड्स की मदद से किया जा सकता है.

कंप्यूटर सिमुलेशनों के सहारे, वैज्ञानिकों ने दिखाया है कि यह रणनीति बाकियों के मुकाबले 5,000 गुना कारगर साबित हो सकती है. अभी तक मंगल ग्रह को गर्म करने के लिए ग्रीनहाउस गैसों का सहारा लेने पर फोकस रहा है. लेकिन उस प्लान की खामी यह है कि मंगल ग्रह पर ग्रीनहाउस गैसें बनाने के लिए सामग्री बहुत कम और दूर-दूर तक उपलब्ध नहीं है.

मंगल को गर्म करने का नया प्लान क्या है?

Science Advances जर्नल में छपी स्टडी में रिसर्चर्स ने एक नई रणनीति सामने रखी है. इसके मुताबिक, मंगल पर मिलने वाले लोहे और एल्युमिनियम से बनी 9 माइक्रोमीटर लंबी छड़ों का एरोसोलीकरण किया जा सकता है. इन छडों का आकार मंगल ग्रह की धूल के समान हैं, लेकिन उनके भौतिक गुणों के कारण उन्हें ग्रह की सतह पर वापस आने में 10 गुना ज्यादा समय लगेगा.

एक-डायमेंशन वाले कंप्यूटर सिमुलेशन के नतीजे दिखाते हैं कि ये छड़ें मंगल तक पहुंचने वाले सूर्य के प्रकाश को बढ़ाने तथा धरती की गर्मी को बाहर निकलने से रोकने में प्रभावी थीं. 10 साल के टाइम में, प्रति सेकंड 30 लीटर नैनोरॉड्स के निरंतर उत्सर्जन से ग्रह का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा, जिससे बर्फ पिघल जाएगी. वायुमंडलीय दबाव में इजाफे के चलते के फीडबैक लूप बनेगा, जिससे कुछ महीनों के भीतर तापमान में और इजाफा हो सकता है.

ग्रह को पर्याप्त गर्म होने में कितना टाइम लगेगा?

रिसर्चर्स के मुताबिक, ‘मंगल की एक-तिहाई सतह पर उथली गहराई में H2O दबा हुआ है, लेकिन वर्तमान में यह जीवन के लिए बहुत ठंडा है.’ लेकिन इस प्रक्रिया में अभी भी सदियां लग जाएंगी और यह भी गारंटी नहीं है कि इससे मानव जीवन के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा होंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button