ऐसबीआयी का खाताधारकों को संदेश !

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के करोड़ों खाताधारकों पर फ्रॉ़ का खतरा मंडरा रहा है, जिसे लेकर सरकार की ओर से वॉर्निंग अलर्ट जारी की गई है. सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि एसबीआई के नाम पर मिलने वाले फेक मैसेज को लेकर सावधान रहें.

ऐसबीआयी अलर्ट : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI) के करोड़ों खाताधारकों को सरकार ने अलर्ट किया है. सरकार ने एसबीआई ने करोड़ों खाताधारकों को एक मैसेज से बचकर रहने की सलाह दी है. दरअसल एसबीआई के करोड़ों खाताधारकों पर फ्रॉड का खतरा मंडरा रहा है. लोगों के खाते में सेंधमारी की कोशिशें हो रही है. फेक मैसेज के जरिए उनके खाते से पैसे निकाला जा रहा है. इसे लेकर सरकार ने वॉर्निंग जारी की है.

एसबीआई खाताधारकों पर मंडरा रहा है खतरा  

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के करोड़ों खाताधारकों पर फ्रॉ़ का खतरा मंडरा रहा है, जिसे लेकर सरकार की ओर से वॉर्निंग अलर्ट जारी की गई है. सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि एसबीआई के नाम पर मिलने वाले फेक मैसेज को लेकर सावधान रहें. दरअसल बीते कुछ दिनों से एसबीआई खाताधारकों से रिवॉर्ड प्वाइंट के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है. लोगों को ईमेल और मैसेज केस साथ-साथ सोशल मीडिया पर घूम रहे एक फ्रॉड मैसेज के जरिए रिवॉर्ड प्वाइंट का लालच देकर साइबर फ्रॉड का शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है.

एसबीआई में है बैंक खाता तो इस मैसेज से बचकर रहना  

दरअसल बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. जिसमें एसबीआई नेटबैंकिंग रिवॉर्ड प्वाइंट 9980 रुपये की बात कही जा रही है. मैसेज में इस रिवॉर्ड प्वाइंट को रिडीम करने के लिए लोगों को ऐपीके फाइल अपलोड करने को कहा जा रहा है. ऐसएमऐस , इमेल, व्हाट्सऐप के जरिए लोगों को ये मैसेज भेजे जा रहे हैं. बता दें कि ये मैसेज फेक हैं. पीआईबी फैक्ट चेक में इस मैसेज को फेक बताया गया है. वहीं एसबीआई की ओर से भी कहा गया है कि वो कभी भी अपने ग्राहकों को एसएमएस या व्हाट्सऐप के जरिए कोई लिंक नहीं भेजता है . बैंक और सरकार की ओर से लोगों को एपीके फाइल डाउनलोड नहीं करने की सलाह दी गई है.  लोगों को सलाह दी गई है कि वो किसी भी तरह से रिवॉर्ड आदि के लिए एसबीआई के अधिकारियों से संपर्क करें.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button