संजू सैमसन ने ध्वस्त किया शेन वॉर्न का कीर्तिमान

पंजाब बनाम राजस्थान : पंजाब किंग्स की टीम को अपने घर में करारी शिकस्त झेलने पड़ी है। महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने 50 रनों से हराया। इस तरह राजस्थान की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, पंजाब किंग्स को सीजन की पहली हार का स्वाद चखना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। जायसवाल ने 45 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। राजस्थान के विशाल स्कोर के जवाब में पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 62 रन नेहल वढेरा ने बनाए। राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। दो गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। संदीप शर्मा और महेश थीक्षाना ने 2-2 बल्लेबाजों का शिकार किया। कुमार कार्तिकेय और वानिंदु हसरंगा को एक-एक सफलता मिली।
संजू निकले सबसे आगे
संजू की कप्तानी में राजस्थान की ये 32वीं जीत है। इसके साथ ही संजू राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उन्होंने शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम था। वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान ने IPL के 31 मैचों में जीत हासिल की थी। संजू ने राजस्थान की 62 मैचों में कप्तानी करते हुए 32 जीत हासिल की हैं जबकि वॉर्न ने 55 मैचों में 31 जीत दर्ज की थी। राहुल द्रविड़ राजस्थान के लिए तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं। द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान ने 18 मैच जीते थे।
श्रेयस अय्यर को लगा झटका
दूसरी तरफ, पंजाब की हार से श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका लगा है। अय्यर को IPL में लगातार 8 जीत के बाद अब जाकर पहली हार का सामना करना पड़ा है। पिछले सीजन अय्यर ने अपनी कप्तानी में KKR को चैंपियन बनाया था। IPL 2024 में अय्यर ने बतौर कप्तान लगातार 6 जीत हासिल की थी और इस सीजन पहले 2 मैच अपने नाम किए। हालांकि, अपने तीसरे मैच में वह जीत के सिलसिले को बरकरार नहीं रख सके।