खूब देखा जा रहा सलमान खान का ‘सिकंदर’ टीजर
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के टीजर के बाद फैंस का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर है. फिल्म के पोस्टर के बाद टीजर को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि ये भाईजान की ये फिल्म एक साथ 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) का टीजर आते ही मिनटों में छा गया. ये एक्शन से भरपूर स्पेक्टेकल टीजर सलमान के सिग्नेचर स्टाइल और गुस्से से भरपूर है, जिसने पूरे तहलका मचा दिया है. टीजर रिलीज होते ही दर्शकों और ट्रेड से भारी प्यार और तारीफें मिल रही हैं. सलमान खान की दमदार और गजब पर्सनालिटी को दिखाते हुए इस टीजर से भाईजान की धमाकेदार वापसी का आगाज है.
5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’
इस टीजर के रिलीज होते ही फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म के क्रेज को देखते ही मेकर्स सलमान की ‘सिकंदर’ को हिंदी भाषा में एक साथ 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज करेंगे. जो इसे सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज में से एक बनाती है.
फैंस एक्साइटेड
दिलचस्प बात यह है कि सिकंदर को दर्शकों से ऐसा ऐतिहासिक रिस्पॉन्स मिला है, जैसा सलमान खान की किसी फिल्म को लंबे समय से नहीं मिला था. ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद ‘सिकंदर’ सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. सलमान खान की सिकंदर ने टीजर से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है, और अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे हैं.
हाथ में हथियार लिए दिखे दबंग खान
इससे पहले भाईजान ने सिकंदर का पोस्टर रिलीज किया था. जिसमें सलमान खान हाथ में हथियार पकड़े, आंखों में गुस्सा और कान में बाली पहने नजर आए. इस पोस्टर को जैसे ही सलमान ने शेयर किया तो कमेंट सेक्शन में आ लग गई. फैंस और सेलेब्स भाईजान के इस लुक पर फिदा हो गए और तारीफों के पुल बांधने लगे. ये फिल्म अगले साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी. फिल्म को पोस्टर रिलीज होने से पहले सलमान खान ने अपने बर्थडे का जश्न जामनगर में मनाया. ये पार्टी अंबानी परिवार ने सलमान के लिए रखी थी. जिसमें उनका पूरा परिवार और बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा लोग पहुंचे थे.