‘आतंकियों की भाषा बोल रहे रॉबर्ट वाड्रा’
विवादित बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमला पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के एक बयान पर विवाद हो गया है। बीजेपी ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। वाड्रा ने कहा था कि पहलगाम में आतंकियों ने गैर-मुस्लिमों को इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि उन्हें लगता है कि देश में मुसलमानों के साथ गलत बर्ताव हो रहा है।
ताजा विवाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के बयान को लेकर हुई है। वाड्रा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा है कि देश में मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं और ये घटना पीएम मोदी के लिए एक संदेश है। रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान को लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है और वाड्रा से माफी की मांग की है।
‘आतंकियों की भाषा बोल रहे वाड्रा’
भाजपा ने वाड्रा के बयान की कड़ी निंदा की है। पार्टी का कहना है कि वाड्रा आतंकियों की भाषा बोल रहे हैं और उनके बर्बर कृत्यों को सही ठहरा रहे हैं। BJP ने कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या सरकार के साथ खड़े होने का उसका दावा सिर्फ दिखावा है। BJP ने वाड्रा पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘रॉबर्ट वाड्रा की टिप्पणी पूरी तरह से निंदनीय है।’
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘रॉबर्ट वाड्रा की टिप्पणी पूरी तरह से निंदनीय है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह वही भाषा है जो आतंकवादी हमेशा अपने आतंकवाद को सही ठहराने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
रॉबर्ट वाड्रा की टिप्पणी से यह स्पष्ट है कि वह ऐसे भयानक आतंकी हमले पर राजनीति करना चाहते हैं, जबकि पूरा देश इसके खिलाफ एकजुट है।’ कोहली ने वाड्रा से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) कहते हैं कि पार्टी सरकार के साथ है, वहीं दूसरी तरफ नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं कि इसके (आतंकी हमले के) मूल कारण तक जाने की जरूरत है।’ वाड्रा की टिप्पणी से सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस दोहरे मापदंड की राजनीति कर रही है।