देशभक्ति गीत गाते रिटायर्ड फौजी को आया हार्ट अटैक, बच्चे बजाते रहे तालियां
इंदौर: देशभर में हार्ट अटैक के मामले तेजी आई है. इस बीच इंदौर के एक योगा केंद्र में ‘मां तुझे सलाम’ पर प्रस्तुति देते हुए, रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा ने आज सुबह दम तोड़ दिया.
बलविंदर गाना गाते-गाते जमीन पर गिर पड़े लेकिन वहां मौजूद लोग एक्टिंग समझ कर, तालियां बजाते रहे, लेकिन बलविंदर को दिल का दौरा पड़ा था. इस खौफनाक मंजर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहां मौजूद दर्शकों को लगा कि ये भी उनके परफॉरमेंस का हिस्सा है, वे जब नीचे गिरे, तब उनके हाथ में तिरंगा था. अस्पताल लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों ने अंतिम संस्कार से पहले आंखें, त्वचा और अन्य अंगदान किए हैं.
दरअसल, फूटी कोठी स्थित अग्रसेन धाम पर आस्था योग क्रांति अभियान द्वारा नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया जा रहा था. इसमें युवाओं को योग से जोड़ने का उद्देश्य रखा था. इसी दौरान स्टेज पर तिरंगा लेकर एक गाने पर छाबड़ा प्रस्तुति दे रहे थे. तभी वे स्टेज पर अचानक लड़खड़ाकर गिर गए. सभी ने सोचा कि ये एक्टिंग है.
कुछ सेकेंड तक यूं ही मूर्छित रहे. लोगों को लगा कि वे परफॉर्म कर रहे हैं, तो वे पहले की तरह ही तालियां बजाते रह गए. बाद में पास खड़े एक शख्स ने उनको उठाने की कोशिश की, तो पता चला कि वे बेसुध हो गए हैं. बाद में मौत की पुष्टि हुई.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनो से अचानक मौत के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. कुछ लोगों का मानना है कि यह कोरोना के साइड इफेक्ट हैं, तो कुछ का मानना है, कि वैक्सीन का दुष्प्रभाव है. फिलहाल स्पष्ट नहीं है, कि लोगों को अचानक कार्डियक अरेस्ट क्यों आ रहा है.