मेहनती और ईमानदार छात्रों को राहत

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के नीट यूजी पर फैसले के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने ऐलान किया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनटीए 2 दिनों के अंदर नीट यूजी का फाइनल रिजल्ट जारी करेगा। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा दो मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी क्योंकि पेपर लीक की घटना कम पैमाने पर हुई है।

मेहनती और ईमानदार छात्रों को राहत
शिक्षा मंत्री ने एक्स पर लिखा कि सत्यमेव जयते! नीट यूजीपर आज का फैसला अटकलों पर विराम लगाएगा और लाखों मेहनती और ईमानदार छात्रों को राहत प्रदान करेगा। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए दिए गए ऐतिहासिक फैसले के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार।

धर्मेंद्र प्रधान ने आगे लिखा कि यह निर्णय उन लोगों की आंखें खोल देगा जिन्होंने भारतीय परीक्षा प्रणाली को बकवास बताया था और निहित स्वार्थों के लिए इस अवसर का लाभ उठाया, राजनीतिक लाभ उठाया और “नागरिक अशांति और अराजकता” को बढ़ावा दिया।

राहुल गांधी पर बोला हमला
उन्होंने राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा कि राहुल गांधी को लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों की भावनाओं से खेलने और इससे राजनीतिक लाभ उठाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें वंचित वर्ग के छात्रों को भी ध्यान में रखना होगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। हमने सुप्रीम कोर्ट के सामने कहा कि ट्रांसपेरेंट और जीरो एरर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कमिटेड है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button