मुफ्त में अंतरिक्ष यात्रा के लिए यहां करें रजिस्टर

मुफ्त में अंतरिक्ष यात्रा : किसी एक भारतीय को मुफ्त में अंतरिक्ष यात्रा करने का मौका मिलेगा. अमेरिका की Space Exploration and Research Agency और Blue Origin ने अपने ह्यूमन स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम के लिए भारत को पार्टनर देश चुना है. पार्टनर देशों के नागरिकों को मुफ्त में अंतरिक्ष की यात्रा कराई जाएगी. कोई भी भारतीय नागरिक लगभग 2.50 अमेरिकी डॉलर की फीस देकर रजिस्ट्रेशन करा सकता है.

SERA की ओर से दुनिया के छह नागरिकों को ब्लू ओरिजिन के रीयूजेबल सबऑर्बिटल रॉकेट New Shepard के अगले मिशन पर भेजा जाएगा. New Shepard चुनिंदा एस्ट्रोनॉट्स को लेकर अंतरिक्ष की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमा, कार्मन रेखा (100 किमी) से आगे 11 मिनट की यात्रा पर ले जाएगा. अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लैंडिंग पैड पर उतरने से पहले कई मिनट तक भारहीनता (weightlessness) का अनुभव होगा.

मुफ्त में स्पेस की यात्रा के लिए कैसे करें अप्लाई

कोई भी भारतीय नागरिक इस ऐतिहासिक मौके का फायदा उठा सकता है. इसके लिए उन्हें लगभग $2.50 डॉलर (करीब 209 रुपये) की फीस चुकानी होगी. यह फीस वेरिफिकेशन के लिए ली जा रही है. सभी उम्मीदवारों को अंतरिक्ष यात्रा के लिए जरूरी Blue Origin के शारीरिक मापदंडों पर खरा उतरना होगा.

एस्ट्रोनॉट का चयन पब्लिक वोटिंग के जरिए होगा. हर देश के नागरिकों को अपने प्रतिनिधि को चुनने का मौका मिलेगा. उम्मीदवार अपने मिशन प्रोफाइल पेजों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टोरीज शेयर कर वोट जुटा सकते हैं. सबसे ज्यादा वोट पाने वाले को मुफ्त में अंतरिक्ष की यात्रा कराई जाएगी. छठी सीट को छोड़कर, लोग केवल अपने देश या क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए ही वोट देंगे.

ट्रेनिंग कब और कहां मिलेगी?

इस मिशन के लिए चुने गए फाइनल छह एस्ट्रोनॉट्स को पश्चिमी टेक्सास में ट्रेनिंग दी जाएगी. यहीं पर Blue Origin की लॉन्च साइट भी है. एस्ट्रोनॉट्स यहां फ्लाइट से तीन दिन पहले पहुंचेंगे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button