24 घंटे में टूटा IND VS PAK मैच का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कभी उलटफेर तो कभी रिकॉर्ड्स से भरा रोमांच देखने को मिल रहा है. न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग में टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड बना था, जो महज 24 घंटे में ही टूट चुका है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 रिकॉर्ड्स : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कभी उलटफेर तो कभी रिकॉर्ड्स से भरा रोमांच देखने को मिल रहा है. न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग में टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड बना. टीम इंडिया ने महज 120 रन के लक्ष्य का बचाव कर अविश्वसनीय अंदाज में जीत दर्ज की. लेकिन रोहित एंड कंपनी का यह रिकॉर्ड महज 24 घंटे की चल सका. साउथ अफ्रीका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का पूरा इतिहास पलटकर रख दिया है.
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को दी मात
11 जून को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें उसी मैदान पर भिड़ी जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में भी रोमांच का वही ट्रिपल डोज देखने को मिला जो भारत-पाक के बीच महाजंग में देखने को मिला था. लो स्कोरिंग थ्रिलर में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रन से मात दी और उलटफेर से बाल-बाल बच गई. भले ही जीत करीबी थी, लेकिन साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम बन चुकी है.
113 रन का कर लिया बचाव
न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैच लो स्कोरिंग दिखे हैं. इस बार भी यही हुआ और पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम महज 113 रन बनाने में ही कामयाब हो सकी. बांग्लादेश ने मैच में पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन मैच के अहम मोड़ पर तौहिद हृदय के रूप में रबाडा ने ब्रेक थ्रू दिला दिया. रबाडा के बाद आखिरी ओवर में केशव महाराज ने मैच में जान डाल दी. महाराज ने 3 विकेट झटके जबकि रबाडा और नॉर्खिया के हिस्से 2-2 विकेट आए. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है जो 2014 में बना था.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम टारगेट का बचाव करने वाली टीमें
114 दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश न्यूयॉर्क 2024
120 श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड चटगाँव 2014
120 भारत बनाम पाकिस्तान न्यूयॉर्क 2024
124 अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज नागपुर 2016
127 न्यूजीलैंड बनाम भारत नागपुर २०१६