भगदड़ वाले दिन नई दिल्ली स्टेशन से कितनी टिकट बिकीं, रेल मंत्री के जवाब ने किया हैरान
रेल मंत्री ने बताया पांच स्पेशल ट्रेनें 15,000 अतिरिक्त यात्रियों के लिए पर्याप्त थीं. इस घटना के बाद रेलवे ने दिल्ली के डिविजनल मैनेजर, एडिशनल डिविजनल मैनेजर, स्टेशन डायरेक्टर, और सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर को उनके पद से हटा दिया है. इस पूरे हादसे की अभी जांच जारी है.

एक महीने पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी. अब केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा में बताया गया कि 15 फरवरी 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर औसत बिक्री से 13,000 ज्यादा जनरल टिकट बेची गईं. इसी दिन भीड़भाड़ की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टीएमसी सांसद माला रॉय के सवाल का लिखित जवाब देते हुए इस बारे में जानकारी दी.
रोजाना औसतन 36000 जनरल टिकट की बिक्री होती थी
रेल मंत्री ने बताया कि पिछले छह महीनों में नई दिल्ली स्टेशन से रोजाना औसतन 36,000 जनरल टिकट की बिक्री होती थी. लेकिन 15 फरवरी को 49,000 सामान्य टिकटें बेची गईं, जो कि औसत से 13,000 ज्यादा थीं. वैष्णव ने बताया कि अतिरिक्त भीड़ को मैनेज करने के लिए रेलवे की तरफ से 5 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाईं गईं थीं. हर ट्रेन में 3,000 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी. यानी कुल मिलाकर 15,000 यात्रियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई थी.
पांच स्पेशल ट्रेनें 15,000 अतिरिक्त यात्रियों के लिए पर्याप्त थीं
उन्होंने यह भी कहा कि जो जनरल टिकट किसी स्टेशन से जारी होती है, वह जरूरी नहीं कि उसी दिन और उसी स्टेशन के लिए हो. कई बार यात्री पहले से टिकट ले लेते हैं. रेल मंत्री ने बताया पांच स्पेशल ट्रेनें 15,000 अतिरिक्त यात्रियों के लिए पर्याप्त थीं. इस घटना के बाद रेलवे ने दिल्ली के डिविजनल मैनेजर, एडिशनल डिविजनल मैनेजर, स्टेशन डायरेक्टर, और सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर को उनके पद से हटा दिया है. इस पूरे हादसे की अभी जांच जारी है.
टीएमसी सांसद माला रॉय ने पूछे ये सवाल
टीएमसी सांसद माला रॉय ने सरकार से सवाल पूछे थे कि पिछले छह महीनों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना कितनी सामान्य टिकट की बिक्री हुई? 15 फरवरी 2025 को कितने सामान्य टिकट बेची गईं? और क्या उस दिन टिकट बिक्री असामान्य रूप से ज्यादा थी? अगर हां, तो कारण क्या थे? रेल मंत्री ने बताया कि जनरल टिकट सिर्फ स्टेशन से ही नहीं बल्कि कई अन्य काउंटर और ऑनलाइन भी ली जा सकती हैं.