अनार का जूस IN, तो बीमारियां OUT
अनार का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी जरूर आ जाता होगा, ये एक ऐसा फल है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप इसके फायदों के बारे में जानते हैं.

अनार एक बेहद स्वादिष्ट फल है, साथ ही ये काफी पौष्टिक भी होता है. ये गोल आकार में आता है और इसके छोटे-छोटे दाने दिखने में भी आकर्षक होते हैं. इसमें पॉलिफिनॉल जैसे रिच एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माने जाते हैं. अगर आप अनार के जूस को रोजाना पिएंगे तो ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
1. दिल की सेहत होगी अच्छी
भारत में दिल के मरीजों की तादात काफी ज्यादा ऐसे में अनार का जूस पीना बेहद जरूरी हो जाता है. ये ब्लड प्रेशर को घटा देता है जिसे कोलेस्ट्रॉल लेवल कम हो जाता है. इसके अलावा ब्लड फ्लो बेहतर तरीके से होने के कारण दिल की सेहत बेहतर हो जाती है, जिससे हार्ट अटैक का रिस्क भी कम होता है.
2. डाइजेशन होगा दुरुस्त
अगर आपके पेट में अक्सर परेशानी रहती है तो अनार का रस लाभकारी सिद्ध हो सकता है, क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में डाइटरी फाइबर होता है जो बाउल मूवमेंट को बेहतर बनाता है. जब डाइजेशन दुरुस्त रहेगा तो कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.
3. इम्यूनिटी होगी बूस्ट
अनार के रस में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बेहतर बनाता है. अगर बॉडी की इम्यूनिटी बूस्ट होगी तो हमें वायरल इंफेक्शन और इससे जुड़ी बीमारियों का खतरा काम हो जाएगा. खासकर बदलते मौसम में ये बेहद
4. डायबिटीज में फायदेमंद
जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं या प्रिडायबिटिक हैं उनके लिए अनार का जूस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि ये इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर करता है, साथ ही ब्लड शुगर रेग्युलेट करने में मदद करता है.
5. कैंसर से बचाव
कई स्टडीज में ये बात सामने आई है कि अनार के जूस में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और फाइटोकॉमिकल्स पाए जाते हैं जो कैंसर के सेल्स की ग्रोथ को रोकने में मदद करते हैं. खासकर ब्रेस्ट कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर में ये प्रभावी माना जाता है.