पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

सीलमपुर :दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार की शाम 17 साल के कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया जिस कारण पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अब इस मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जिकरा का नाम बार-बार इस मर्डर केस में सामने आ रहा था।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार की शाम सरेआम 17 साल के एक युवक कुणाल की नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। दिल्ली के पूर्वी रेंज के ज्वाइंट पुलिस कमीश्नर पुष्पेंद्र कुमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम सीलमपुर के जे-ब्लॉक में एक 17-18 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान हो गई है। किसी अन्य व्यक्ति का नाम सामने आता है, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार से ही हिरासत में थी जिकरा
कुणाल हत्याकांड में लेडी डॉन जिकरा गुरुवार की रात से ही पुलिस की हिरासत में थी। जिकरा के अलावा तीन और लोगों को पुलिस की हिरासत में रखा गया था। जिकरा से पूछताछ की जा रही थी। उसकी इन्वॉल्वमेंट के हिसाब से आगे गिरफ्तारी की कार्यवाही की बात कही गई थी। वहीं अब पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, लेडी डॉन जिकरा की भी हत्या की साजिश में शामिल होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक जब मेन आरोपी पकड़े जाएंगे तो साफ होगा कि हत्या में किसका क्या रोल था। फिलहाल पुलिस की दस टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।