पहलगाम हमले से सऊदी यात्रा बीच में छोड़ कर वापस आए पीएम मोदी
फ्लाइट से उतरते ही एयरपोर्ट पर NSA डोभाल संग पीएम की मीटिंग

नई दिल्ली: सऊदी अरब से दिल्ली वापस लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आ गए हैं। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक में हिस्सा लिया। यह बैठक एयरपोर्ट पर ही हुई। वे सुरक्षा मामलों पर होनेवाली कैबिनेट की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
इससे पहले, पीएम मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.” उन्होंने कहा, ‘‘इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.”
हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे भीषण आतंकी हमले में मंगलवार, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी कर दी. इस आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. हमले में नौसेना का एक अधिकारी और खुफिया ब्यूरो का एक अन्य अधिकारी भी मारा गया है.
पहलगाम आतंकवादी हमला तब हुआ है जब सालों तक आतंकवाद से जूझने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. पहलगाम में जहां हमला हुआ वह बैसरान है जो एक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ उन ट्रेकर्स के लिए एक कैंप साइट भी है जो ट्यूलियन झील तक आगे ट्रैक करके जाते हैं.
हमले के तुरंत बाद इंडियन आर्मी आतंकवादियों को खोजकर बाहर निकालने के लिए एक्टिव हो गई. X पर एक पोस्ट में, भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि पर्यटकों पर क्रूर हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बैसरान, पहलगाम, अनंतनाग में एक संयुक्त तलाशी अभियान (ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन) शुरू किया गया है. “तलाशी अभियान फिलहाल जारी है, सभी प्रयास हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने पर केंद्रित हैं.”
जम्मू क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है और कई रात में ही स्थानों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. व्यापारियों और उद्योगपतियों के प्रमुख संगठन जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कश्मीर में पर्यटकों की हत्या पर चिंता जताते हुए बुधवार को जम्मू बंद का आह्वान किया है. देर शाम जहां डोडा शहर में लोगों ने प्रदर्शन किया और पुतले जलाए, वहीं सनातन धर्म सभा की किश्तवाड़ इकाई ने हमले के विरोध में बुधवार को बंद का आह्वान किया है.