‘प्लीज डॉक्टर को बुलाइए!’ ट्रंप ने चुनावी सभा में अचानक रोका अपना भाषण
उत्तरी कैरोलिना के ऐशबोरो में आयोजित यह कार्यक्रम पिछले महीने पेंसिल्वेनिया में की रैली में हुई गोलीबारी की घटना के बाद ट्रम्प की पहली आउटडोर आयोजन था.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना के ऐशबोरो में अपनी रैली के दौरान अपना भाषण रोक दिया और तुरंत मेडिकल हेल्प की मांग की. दरअसल ट्रंप ने भीड़ को संबोधित करने के लिए अपना भाषण रोक दिया, क्योंकि एक उपस्थित व्यक्ति को तत्काल मेडिकल सहायता की जरुरत थी.
यह कार्यक्रम पिछले महीने पेंसिल्वेनिया में की रैली में हुई गोलीबारी की घटना के बाद ट्रम्प की पहली आउटडोर आयोजन था. बता दें रैली में 20 वर्षीय बंदूकधारी ने गोलीबारी की, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई और ट्रंप तथा अन्य लोग घायल हो गए थे. शूटर को काउंटर-स्नाइपर ने मार गिराया था.
रैली में दिखने लगा गर्मी का असर
स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब पूर्व राष्ट्रपति ने भीड़ में हंगामा देखा। ट्रंप ने चिंता से भरी आवाज़ में पूछा, ‘ क्या हुआ?’ फिर उन्होंने माइक्रोफोन में अपनी अपील को और तेज करते हुए कहा, ‘कृपया एक डॉक्टर बुलाएं!’
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने पर भीषण गर्मी का हावी होती देख ट्रंप ने कहा, ‘यहाँ बहुत गर्मी है, डॉक्टर पर , अपना समय लीजिए, धन्यवाद!’
बीमार व्यक्ति के पास गए ट्रंप
एकजुटता दर्शाते हुए ट्रंप ने भीड़ के साथ तालियां बजाईं और फिर अपने बुलेटप्रूफ पोडियम से दूर चले गए, जिसके दोनों ओर सीक्रेट सर्विस एजेंट थे। वह उस क्षेत्र में गए जहां व्यक्ति को मदद दी जा रही है थी. उन्होंने उसे गले लगाया और आश्वासन के दो शब्द कहे और फिर ‘वी लव ट्रंप’ के नारों के बीच पोडियम पर लौट आए.