आरबीआई के क‍िन न‍ियमों को नहीं मानने पर लगी पेनाल्‍टी?

आरबीआई न‍ियमों का उल्‍लंघन करने पर बैंकों के ख‍िलाफ समय-समय पर कार्रवाई करता रहता है. अब बैंक ने यूको बैंक पर करोड़ों रुपये की पेनाल्‍टी लगाई है. जान‍िए बैंक की तरफ से क‍िन न‍ियमों का पालन नहीं क‍िया गया?

र‍िजर्व बैंक ऑफ‍ इंड‍िया (RBI) की तरफ से न‍ियमों के उल्‍लंघन पर बैंकों के ख‍िलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. अब आरबीआई ने करंट अकाउंट खोलने, जमा ब्‍याज दर और धोखाधड़ी वर्गीकरण समेत कुछ न‍ियमों के उल्लंघन को लेकर यूकों बैंक (Uco Bank) पर 2.68 करोड़ का जुर्माना लगाया है. आरबीआई (RBI) की तरफ से शुक्रवार को बताया गया क‍ि बैंक ने ‘अपने ग्राहक को जानो’ (KYC) न‍ियमों के कुछ प्रावधान का पालन नहीं करने पर सेंट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड पर भी 2.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

न‍ियमों का पालन नहीं करने पर लगी पेनाल्‍टी

केंद्रीय बैंक ने कहा कि दोनों मामलों में जुर्माना तय न‍ियमों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है. इसका मकसद इन यून‍िट की तरफ से अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल उठाना नहीं है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के यूको बैंक के शेयर में शुक्रवार को मामूली तेजी देखी गई और यह 51.02 रुपये पर बंद हुआ. ट्रेड‍िंग सेशन के दौरान शेयर 51.69 रुपये के हाई लेवल तक गया. इस दौरान शेयर ने 50.80 रुपये का लो लेवल भी टच क‍िया.

70.66 रुपये पर पहुंचकर नीचे आया शेयर

शेयर के 52 हफ्ते के हाई लेवल की बात करें तो यह 8 फरवरी 2024 को स्‍टॉक 70.66 रुपये पर पहुंचा था. इसी तरह 1 स‍ितंबर 2023 को शेयर 30.35 रुपये के लेवल पर था, जो क‍ि इसका 52 हफ्ते का लो लेवल है. जून त‍िमाही में यूको बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 147 प्रतिशत बढ़कर 551 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 223 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर बैंक का कुल कारोबार 11.46 प्रतिशत बढ़कर 4,61,408 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

फाइनेंश‍ियल ईयर 2024-25 की पहली त‍िमाही अप्रैल-जून में जमा राश‍ि सालाना आधार पर बढ़कर 2,68,155 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस दौरान बैंक के एनपीए में भी ग‍िरावट आई और यह 1.16 प्रतिशत ग‍िरकर 3.32 प्रतिशत पर आ गया. इसके अलावा नेट एनपीए 0.40 प्रतिशत घटकर 0.78 प्रतिशत रह गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button