कानपुर में बनेगा शुभम के नाम पर पार्क और चौक

पत्नी को आउटसोर्स में नौकरी का ऑफर रू महापौर प्रमिला पांडेय की घोषणा

कानपुर : पहलगाम में आतंकी हमले में जाने गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के नाम से श्यामनगर स्थित उनके घर के पास पार्क और चौक का नामकरण किया जाएगा। उनकी पत्नी एशान्या यदि चाहेंगी, तो नगर निगम में आउटसोर्स पर नौकरी दी जाएगी। यह घोषणा शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल सैय्यद असीम मुनीर के पुतला दहन के दौरान की।

कहा कि भारत की जनता में बहुत आक्रोश है। पुतला दहन में भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित, महेंद्र पांडेय, पवन पांडेय, आनंद शुक्ला, गिरीश वाजपेई, कौशल मिश्रा, नीरज वाजपेयी, देवेंद्र कुमार द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर पांडेय, नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना हजारिया, महामंत्री रमाकांत मिश्रा, नगर निगम विकास प्राधिकरण एवं जलकल विभाग चालक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार, कर्मचारी संयुक्त संघ के महामंत्री हरिओम वाल्मीकि आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button