पाकिस्तान ने सोच समझकर पहलगाम हमला करवाया
हमले के बाद पाकिस्तानी उच्चायोग में ‘‘केक वाला जश्न’’

नई दिल्ली : पीओके के प्रधानमंत्री के बयान ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान ने सोच समझकर पहलगाम हमला करवाया. लेकिन ऐसी गवाही सिर्फ पाकिस्तान से नहीं आई. आज दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से एक और तस्वीर सामने आई, जिससे पाकिस्तान एक्सपोज हो गया और सारी दुनिया समझ गई पहलगाम हमले से पाकिस्तान को दुख हुआ या फिर खुशी.
पाकिस्तान उच्चायोग का एक कर्मचारी हाथों से केक लिए नजर आया. जिसके बाद सवाल उठने लगे. जिस वक्त भारत में गम और गुस्सा है. पाकिस्तान के उच्चायोग में केट काटकर किस बात का जश्न मनाया जा रहा है. पठानी सूट पहने दाढ़ी वाला ये पाकिस्तानी जब हाथ में केक लेकर एंबेसी के अंदर जा रहा था. भारतीय मीडिया ने उससे केक लाए जाने की वजह भी पूछी.
पाक हाई कमीशन में मना जश्न?
दरअसल, वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पाकिस्तान हाई कमीशन के भीतर केक ले जाते हुए नजर आ रहा है। बाहर मौजूद पत्रकार उस व्यक्ति से केक को लेकर सवाल करते हैं, लेकिन वह कोई जवाब नहीं देता। यह वीडियो समाचार एजेंसी आईएएनएस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया है। कैप्शन में लिखा गया है कि एक पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान उच्चायोग में केक ले जाते हुए देखा गया।
भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत सैन्य, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को पर्सन नॉन ग्राटा घोषित कर दिया है, यानी अब ये अधिकारी भारत में नहीं रह सकते। उन्हें सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही भारत ने इस्लामाबाद स्थित अपने दूतावास से भी इन समकक्ष पदों पर तैनात अधिकारियों को वापस बुला लिया है। इसके अलावा, पांच सहायक कर्मचारियों को भी लौटने के निर्देश दिए गए हैं। पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले स्टाफ की संख्या भी घटाकर ५५ से ३० कर दी गई है।