‘PAK को खाली करना पड़ेगा PoK’
भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को चेताया, भारत का दो टूक जवाब

नई दिल्ली : भारतीय विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी देश को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान का ‘कश्मीर के साथ एकमात्र संबंध’ अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्र को खाली करना है। भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की हालिया टिप्पणियों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कश्मीर इस्लामाबाद की ‘गले की नस’ है।
कश्मीर से पाकिस्तान से एकमात्र संबंध अवैध कब्जे काः भारत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “कोई विदेशी चीज गले की नस में कैसे अटक सकती है? यह भारत का केंद्र शासित प्रदेश है. पाकिस्तान के साथ इसका एकमात्र संबंध उस देश द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को खाली करना है.” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान चाहे जितनी कोशिश कर ले, वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में उसकी छवि कम नहीं होगी.
पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के बयान पर भारत ने करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर ने हाल ही में कश्मीर को ‘पाकिस्तान के गले की नस’ बताया था. इस पर भारत सरकार ने गुरुवार को दो-टूक जवाब देते हुए साफ कहा कि कश्मीर से पाकिस्तान का एक मात्र संबंध अवैध कब्जा है. जिसे उसे जल्द खाली करना है. दरअसल भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कश्मीर इस्लामाबाद की “गले की नस” है.
मेहुल चोकसी पर क्या बोले जायसवाल
भगोड़े हीरा कोराबारी मेहुल चोकसी के मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किया गया है। हम उसके प्रत्यर्पण पर बेल्जियम पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।