देहरादून में दर्दनाक हादसा, वृद्धा की मौत
कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को मारी टक्कर

जौलीग्रांट(देहरादून) : जौलीग्रांट क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना भानियावाला-ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर हिमालयन और दुर्गा चौक के बीच हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ी कार घिसटते हुए करीब पचास मीटर तक चली गई और बस का इंतजार कर रही वृद्धा उसकी चपेट में आ गई।
मृतका की पहचान लक्ष्मी गुनसोला (65) के रूप में हुई है, जो दुर्गा चौक के पास की रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि वह गढ़वाल में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं।
जानकारी के अनुसार, मृतक वृद्धा का लक्ष्मी गुनसोला (65) ब दुर्गा चौक के पास रहती थी। वह गढ़वाल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी। इसी बीच अचानक कार की टक्कर लगने से वृद्धा उसकी चपेट में आ गई। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस कार को टक्कर मारी गई थी, उसके सवार लोग पास की दुकान में खरीदारी कर रहे थे। तभी ऋषिकेश की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर जॉलीग्रांट पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्धा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।