पहलगाम का संदिग्ध खच्चर वाला हिरासत में
चश्मदीद महिला ने कहा था- उसने बंदूकों की बात की, और पूछा था धर्म!

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : गांदरबल जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो के मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए संदिग्ध खच्चर वाले की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है।
यह मामला तब सामने आया, जब एक महिला पर्यटक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने एक संदिग्ध की फोटो दिखाते हुए उस पर धर्म संबंधी सवाल पूछने का आरोप लगाया था। गांदरबल पुलिस ने मामले की तेजी से जांच की और संदिग्ध को हिरासत में लिया। संदिग्ध की पहचान अयाज अहमद जंगल निवासी गोहिपोरा रैजन, गांदरबल के रूप में हुई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली महिला पर्यटक ने दावा किया था कि हमले से ठीक पहले 20 अप्रैल को वह जब बैसरन वैली घूमने गई थीं, तब आतंकी स्केच में दिख रहे एक संदिग्ध ने उन्हें खच्चर की सवारी कराई थी। महिला पर्यटक का दावा है कि इन संदिग्धों ने उस दौरान उनसे कई अजीब सवाल किए, जिनमें धर्म, धार्मिक स्थलों की यात्रा और दोस्तों की धार्मिक पहचान से जुड़े प्रश्न शामिल थे।
महिला पर्यटक ने अपने फोन में मौजूद एक फोटो और व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी दिखाए, जिनमें उनके दोस्त भी इन लोगों को पहचान रहे हैं। फोटो में एक व्यक्ति मेरून रंग की जैकेट और पजामा पहने हुए नजर आ रहा है।