पहलगाम आंतकी हमले से जुड़ी अफवाह फैलाने पड़ा नेहा सिंह पर FIR

लखनऊ में राष्ट्रद्रोह का केस, 11 गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा, देश की छवि धूमिल करने का आरोप

 

लखनऊ: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में गलत टिप्पणी करने से चर्चा में आई लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ यह एफआईआर राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह ‘निर्भीक’ ने तहरीर दी थी। इसी तहरीर के आधार पर 11 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि लोकगायिका नेहा सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से कई आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डाला। धर्म जाति के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ उकसाने का काम किया। वहीं इस आतंकी हमले मे मारे गए निर्दोशों पर सवाल उठाए। आपसी सौहर्द बिगाड़ने, शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए नेहा सिंह राठौर ने हलगाम हमले को लेकर देश विरोधी बात की।

नेहा सिंह की पाकिस्तान में भी चर्चा
आरोप है कि नेहा सिंह राठौर के ये सभी भारत विरोधी बयान लगातार पाकिस्तान मे खूब वायरल हो रहे है। साथ ही पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा हो रही है। नेहा सिंह राठौर के ये सभी देश विरोधी बयान पाकिस्तान की मीडिया में भारत के खिलाफ प्रयोग किए जा रहे है।

दुश्मन देश पाकिस्तान, भारत पर सवाल खड़े कर रहा है। इन आरोपों के बाद हजरतगंज पुलिस ने बीएनएस की धारा 196(1) (a), 196(1) (b), 197 (1) (a), 197 (1) (b), 197 (1) (c), 197 (1)(d), 353(1) (c), 353 (2), 302, 152 और IT एक्ट 69a के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button