उमर अब्दुल्ला का तरूण चुग और सज्जाद लोन पर तंज

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने तरूण चुग जैसे लोगों के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं, शायद अल्ताफ बुखारी को तरूण चुग से कोई दिक्कत नहीं है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन पर हमला बोला है. उमर अब्दुल्ला ने पार्टी मुख्यालय में नए सदस्यों को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात की और कहा अगस्त 2019 के बाद बीजेपी ने चुनाव लड़ा था. अब गृह मंत्री कह रहे हैं “हमें कश्मीरियों का दिल जीतना है” लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी सिर्फ एक नारे को पकड़ कर बैठी है और बाकी पार्टियां उनके बहाने काम कर रही हैं. उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग को भी निशाने पर लिया.
उमर अब्दुल्ला का तरूण चुग और सज्जाद लोन पर तंज
नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, ”तरूण चुग आते हैं और सज्जाद लोन से मिलते हैं, सज्जाद लोन दौड़ते चले जाते हैं. हमने तरूण चुग जैसे लोगों के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं, शायद अल्ताफ बुखारी को तरूण चुग से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन तरूण चुग और बीजेपी के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं.” बता दें कि बारामुला लोकसभा सीट से उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने NC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की विचारधारा बीजेपी से मिलती है. उन्होंने आरोप लगाया था कि वो बीजेपी के समर्थक और सहयोगी हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों पर कुल 5 चरणों में मतदान है. प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हो रहा है. जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर वोटिंग हो रही है. वहीं, चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. इस दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.