शीतला अष्टमी पर लगाएं ये भोग, पूरे साल धन-दौलत से भरी रहेगी तिजोरी
हिंदू धर्म में शीतला अष्टमी व्रत का विशेष महत्व है. इस दिन शीतला माता की पूजा का विधान है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन माता शीतला को किन चीजों का भोग लगाना शुभ रहेगा.

सनातन धर्म में शीतला अष्टमी व्रत का विशेष महत्व है. परंपरा के अनुसार, इस दिन माता शीतला की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. शास्त्रों में शीतला माता को आरोग्य की देवी कहा गया है. इन्हें स्वच्छता की देवी के रूप में पूजा जाता है. हर साल चैत्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी का व्रत रखा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल शीतला अष्टमी का व्रत 22 मार्च (शनिवार) को रखा जा रहा है. कहा जाता है को जो कोई शीतला अष्टमी के दिन माता को विशेष चीज का भोग लगाता है, उसके घर सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि शीतला अष्टमी पर शीतला माता को किस चीज का भोग लगाएं.
शीतला माता को लगाएं इन चीजों का भोग
शीतला माता को लगाएं इन चीजों का भोग
पूड़ियां- शीतला अष्टमी पर गेहूं के आटे से बनी तली पूड़ियां बनाएं. ऐसा करने के बाद माता को इस चीज का भोग लगाएं. कहा जाता है कि शीतला माता को इस चीज का भोग अर्पित करने पर जीवन में खुशहाली आती है.
हलवा- शीतला अष्टमी के दिन सूजी या आटे से बना मीठा हलवा तैयार करें. इस भोग से देवी शीतला का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
शीतला अष्टमी पूजा-विधि
शीतला अष्टमी पर सुबह स्नान के बाद लाल रंग के कपड़े पहने. इसके बाद देवी शीतला की विधिवत पूजा-अर्चना करें. शीतला अष्टमी के दिन घर में ताजा भोजन नहीं पकाया जाता है. बल्कि, एक दिन पहले बना हुआ भोजन खाने की परंपरा है. इस दिन शीतला माता को बासी चीजों का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि शीतला माता को ठंढ़ा भोजन पसंद है.
शीतला अष्टमी व्रत महत्व
हिंदू धर्म में शीतला अष्टमी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और माता शीतला की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं. यह पर्व बच्चों के लिए विशेष महत्वपूर्ण है, ऐसा इसलिए क्योंकि कहा जाता है कि देवी शीतला उन्हें बीमारियों से बचाती हैं. साथ ही उनकी सभी कष्ट और बाधाओं से रक्षा करती हैं.