पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए NSE द्वारा 1 करोड़ की मदद की घोषणा
आतंकी हमले के बाद भारत ने उठाए सख्त कदम

मुम्बई : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 26 लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और 1 करोड़ रुपए की मदद का वादा किया है.
NSE के MD और CEO आशीष कुमार चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कहा – इस कठिन समय में हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं. NSE ने पीड़ितों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की सहायता देने का फैसला किया है.
आतंकी हमले के बाद भारत ने उठाए सख्त कदम
कश्मीर के पहलगाम जिले में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाए हैं. 1960 का Indus Waters Treaty (इंडस जल संधि) स्थगित कर दिया गया है और अटारी स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद कर दिया जाएगा. वैध अनुमति रखने वाले लोग 1 मई 2025 तक ही इस रास्ते से वापस जा सकेंगे.