अब तत्काल टिकट के लिए नहीं होगी परेशानी!

लॉगिन करते समय इस टाइम का रखें ध्यान, मिलेगा कंफर्म टिकट

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल टिकट सेवा शुरु की है। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए अपना टिकट बुक कर सकते है। यात्री अपनी यात्रा की तारीख से एक दिन पहले अपना टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन ट्रेन में सीटें कम होने, नेटवर्क नहीं मिलने, फिर साइट नहीं खुलने या फिर छोटी गलतियों के चलते यात्रियों के टिकट कंफर्म नहीं हो पाते है। ऐसे में अगर आप सही टाइम पर आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन कर ले तो तत्काल में कंफर्म टिकट मिलने के चांस बढ़ सकते हैं। आईए जानते कैसे

दरअसल, किसी भी ट्रेन के एसी कोच में तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है। ऐसे में अगर आपको सुबह 9.55 पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप पर लॉगिन करना चाहिए। जबकि स्लीपर क्लास के लिए सुबह 10.55 बजे लॉगिन करना चाहिए। लेकिन कई बार लोग बताए गए समय से पूर्व ही लॉग इन कर लेते है। इससे नुकसान यह होता है कि वेबसाइट या ऐप पर 15 मिनट तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं होने की वजह से लॉगिन टाइम एक्सपायर हो जाता है। ऐसे में यात्रियों को लॉगिन एक्सपायर होने से दोबारा लॉगिन करना पड़ता है।

उदाहरण के लिए अगर किसी यात्री सुबह 9:45 पर लॉगिन किया और ऐन मौके पर यानी 10 बजे आपका लॉगिन एक्सपायर हो गया तो जब तक आप दोबारा लॉगिन करना पड़ेगा। जब तब ट्रेन की सारी टिकटें बुक हो जाती है। वहीं सुबह 10 बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक आने से लोड बढ़ जाता है। ऐसे में यूजर्स के लिए फिर लॉगिन करना आसान नहीं होता है। इसलिए एसी के लिए सुबह 9:55 और स्लीपर के लिए 10:55 तक ही करना चाहिए।

यात्री यह भी रखे ध्यान में
ट्रेन के सभी एसी क्लास ( फर्स्ट एसी , सेकंड एसी, थर्ड एसी, सीसी, ईसी) के लिए तत्काल बुकिंग यात्रा से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती है। जबकि स्लीपर क्लास (एसएल) के लिए बुकिंग यात्रा से 1 दिन पहले सुबह 11 बजे शुरू होती है। उदाहरण के लिए अगर किसी यात्री की ट्रेन की नई दिल्ली से सुबह 21 अप्रैल को रवाना होनी है तो उसकी तत्काल बुकिंग 20 अप्रैल को सुबह होगी।

अगर किसी यात्री को तत्काल में टिकट नहीं मिला है तो यात्री प्रीमियम तत्काल में भी टिकट बुक करवा सकते है। इसके लिए बुकिंग एसी क्लास के लिए यात्रा से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे शुरू होती है। हालांकि, यह सामान्य तत्काल से काफी महंगा होता है, क्योंकि इसमें डायनामिक फेयर सिस्टम लागू होता है। भारतीय रेलवे के अनुसार, जो भी यात्री तत्काल टिकट बुक करेंगे, वह एक साथ अधिकतम 4 तत्काल टिकट ही बुक कर सकते हैं। इससे अधिक टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें, यह फैसला कालाबाजारी को रोकने के लिए लिया गया है।

यात्री यहां से कर सकते है तत्काल टिकट बुक
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए “आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट” और मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग को प्राथमिकता दी जाती है। वहीं काउंटर बुकिंग की तुलना में ऑनलाइन टिकटों की संख्या अधिक होती है। इसी के साथ सभी यात्रियों को वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपनी पसंदीदा ट्रेन और क्लास के लिए तत्काल टिकटों की अवेलेबिलिटी चेक करने की सलाह दी जाती है।

यात्रियों को टिकट बुकिंग करने के दौरान ट्रेन और क्लास का सिलेक्ट करने के बाद अपनी जानकारी देनी होती है। सभी यात्रियों का नाम, उम्र, लिंग और आईडी प्रूफ दर्ज करना होता है। सफर के दौरान यात्रियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स संभाल कर रखने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button