अब हिन्दी में ‘गंदी-गंदी गालियां’ देना सीख गया Elon Musk का Grok!

जब कुछ यूजर्स ने Grok से हिंदी में सवाल पूछे, जिसके जवाब में उसने अपशब्द और स्लैंग भाषा का इस्तेमाल किया. इस घटना के बाद भारत के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

हाल ही में एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मौजूद AI चैटबॉट Grok के एक विवादित जवाब ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. यह मामला तब शुरू हुआ जब कुछ यूजर्स ने Grok से हिंदी में सवाल पूछे, जिसके जवाब में उसने अपशब्द और स्लैंग भाषा का इस्तेमाल किया. इस घटना के बाद भारत के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

सूत्रों के अनुसार, IT मंत्रालय इस मामले पर X से लगातार संपर्क में है और यह समझने की कोशिश कर रहा है कि AI चैटबॉट से इस तरह की भाषा कैसे और क्यों आई. मंत्रालय यह भी जांच कर रहा है कि क्या सिस्टम में कोई गड़बड़ी है या यह यूजर्स द्वारा किसी खास तरीके से उकसाने का परिणाम था. IT मंत्रालय इस मामले को गंभीरता से लेते हुए X के अधिकारियों से बातचीत कर रहा है. उनका उद्देश्य यह समझना है कि AI द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल क्यों हुआ और इसके पीछे क्या तकनीकी कारण हो सकते हैं.

AI चैटबॉट Grok कैसे करता है काम?

rok एक AI-आधारित चैटबॉट है, जो एलन मस्क के X (पहले ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. यह चैटबॉट यूजर्स के सवालों का जवाब देता है और बातचीत को समझकर इंसानों जैसी प्रतिक्रिया देने की कोशिश करता है. लेकिन हालिया मामले में AI ने हिंदी में अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे यह सवाल उठने लगे कि क्या यह चैटबॉट सही तरीके से मॉडरेट किया गया है.

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

यह मामला तब सामने आया जब एक X यूजर ने Grok से “10 बेस्ट म्यूचुअल्स” की लिस्ट मांगी. इस पर कोई सीधा जवाब न मिलने पर यूजर ने खुद ही कुछ तीखी टिप्पणियां कर दीं. इसके बाद, Grok ने बिलकुल अनफिल्टर्ड और अपशब्दों से भरा जवाब दिया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

Grok के इस अनएक्सपेक्टेड बिहेवियर ने नेटिजन्स को चौंका दिया. कुछ लोगों ने AI की बढ़ती क्षमता और उसकी सीमाओं पर सवाल उठाए, जबकि कुछ ने AI मॉडरेशन और एथिक्स पर बहस शुरू कर दी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button