डॉक्टर्स को मिले सुरक्षित माहौल , NMC ने जारी की नई एडवाइजरी

नेशनल मेडिकल कमीशन ने मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सख्त हिदायत दी है. इसके साथ ही एक नई एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसमें डॉक्टर्स के साथ होने वाली हिंसक घटनाओं के खिलाफ क्विक एक्शन की बात कही गई है.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस घटना ने उन डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ा दी जो, रात में ड्यूटी करके घर लौटते हैं. इस घटना से आक्रोशित पूरे देश के डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठे.

अब नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने कोलकाता की घटना के साथ ही देशभर के साभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों पर हमला होने के मामलों को देखते हुए एक नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें सभी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में डॉक्टरों को लिए सुरक्षित वर्कस्पेस विकसित किए जाने की निर्देश दिए गए हैं.

सुरक्षित वर्कस्पेस

नेशनल मेडिकल कमिशन ने नई एडवाइजरी में कहा है कि सभी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में डॉक्टर्स के लिए सुरक्षित वर्कस्पेस विकसित किया जाए. सभी मेडिकल कॉलेज यह सुनिश्चित करें कि हॉस्पिटल और कॉलेज परिसर में मेडिकल स्टाफ, फैकल्टी और मेडिकल  स्टूडेंट्स के अलावा रेजीडेंट डॉक्टर सुरक्षित माहौल में काम कर सकें. इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेजों को ओपीडी, वॉर्ड, आकस्मिकता, हॉस्टल और अन्य ओपन एरिया में सिक्योरिटी के तमाम इंतजाम करने की कड़ी हिदायत दी गई है.

हिंसा की घटनाओं पर कार्रवाई

एनएमसी की एडवाइजरी में कॉलेजों और हॉस्पिटलों में सीसीटीवी कवरेज को बढ़ाने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए. साथ ही डॉक्टरों के साथ होने वाली किसी भी तरह की हिंसा की घटनाओं पर फौरन कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.

एनएमसी की नई एडवाइजरी के मुताबिक किसी मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल में किसी भी बाहरी आदमी के दिखाई देने पर फौरन उसकी सूचना सिक्योरिटी गार्ड्स और कॉलेज प्रशासन को देने की बात कही है. वहीं हिंसा की घटनाओं पर कहा गया है कि इस तरह के मामले में एक्शन की डिटेल रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर नेशनल मेडिकल कमीशन को भेजना जरूरी होगा.

गलियारों और कैंपस में लाइट्स का इंतजाम
एमएमसी की नई एडवाइजरी में  कॉलेजों और हॉस्पिटलों को निर्देश दिए गए हैं कि शाम होते ही कॉलेज के कैंपस और गलियारों में रोशनी के पूरे इंतजाम किए जाएं. साथ ही सीसीटीवी सर्विलांस को लेकर भी निर्देश दिए हैं. एनएमसी ने कहा है कि मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने से ऐसी जगहों पर होने वाले संभावित खतरों को रोका जा सकेगा और स्टाफ को सुरक्षित माहौल मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button