रिटायर्ड आईएएस की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या का खुलासा
पुलिस ने लूटे सभी जेवरात भी बरामद कर लिए, ड्राइवरों रवि व अखिलेश ने रची थी साजिश

लखनऊ: रिटायर्ड आईएएस देवेंद्रनाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात की साजिश उनके लिए काम करने वाले दो ड्राइवरों रवि व अखिलेश ने रची थी। इसमें उनका एक अन्य साथी रंजीत भी शामिल था। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शनिवार को मोहिनी दुबे की हत्या कर दी गई थी तब से पुलिस मामले की तलाश कर रही है। पुलिस को शुरू से ही दुबे परिवार के ड्राइवरों पर शक था जिसे लेकर सोमवार को उनसे लंबी पूछताछ की गई। मंगलवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर रवि व अखिलेश ने वारदात की साजिश रची थी। इसमें इनका एक साथी रंजीत भी शामिल था। वारदात को रवि व रंजीत ने अंजाम दिया था जबकि अखिलेश देवेंद्रनाथ दुबे को लेकर वापस लौटा था। हत्यारे वारदात के बाद दोनों नीले रंग की स्कूटी से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।
लूट करना ही था मकसद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में सामने आया कि बदमाशों का मकसद लूट करना ही था। घटना के वक्त मोहिनी ने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी।
एक बार कपड़े भी बदले
पुलिस के मुताबिक हत्यारे जब सुबह आ रहे थे तब रास्ते में एक बार कपड़े भी बदले थे। वारदात के बाद जब कैमरे में कैद हुए तब वह दूसरे कपड़ों में नजर आए। शहर में इधर-उधर घूमते हुए वह निलमथा कैंट पहुंचे थे।