जियो यूजर्स के लिए मुकेश अंबानी ने खोला 5G इंटरनेट का खजाना
एक साथ बड़ी बढ़ोतरी करते हुए कंपनी ने टैरिफ को 12.5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक महंगा कर दिया था. बढ़ी हुई कीमतों से यूजर्स काफी परेशान थे. कंपनी ने कम कीमत में यूजर्स को 5G इंटरनेट देने के लिए नए प्लान लॉन्च किए हैं.
रिलायंस जियो 5G डाटा बूस्टर प्लान : रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स के लिए कम रुपयों में 5G इंटरनेट का खजाना खोल दिया है. हाल ही में उनकी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी. कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान्स के रेट बढ़ा दिए थे. एक साथ बड़ी बढ़ोतरी करते हुए कंपनी ने टैरिफ को 12.5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक महंगा कर दिया था. बढ़ी हुई कीमतों से यूजर्स काफी परेशान थे. कंपनी ने कम कीमत में यूजर्स को 5G इंटरनेट देने के लिए नए प्लान लॉन्च किए हैं.
ये हैं प्लान्स और कहां मिलेंगे
ये प्लान उन यूजर्स के लिए हैं जिनके पास पहले से ही 1GB या 1.5GB डेली डेटा वाला प्रीपेड प्लान है. ये नए प्लान Jio की वेबसाइट पर “True Unlimited Upgrade” सेक्शन में मिलेंगे. इनकी कीमतें हैं 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये. लेकिन, ये प्लान 479 रुपये और 1899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ काम नहीं करेंगे. 51 रुपये वाले प्लान में आपको 3GB 4G डेटा और अनलिमिडेट 5G डेटा मिलेगा. 101 रुपये वाले प्लान में आपको 6GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. वहीं, 151 रुपये वाले प्लान में आपको 9GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलेगी.
किन यूजर्स के लिए हैं फायदेमंद
अगर आपके पास जियो का 2GB या उससे ज्यादा डेटा वाला प्लान है तो आपको 5G इंटरनेट मिल रहा होगा. लेकिन, जिन यूजर्स के पास 1GB या 1.5GB वाला प्लान है, उन्हें 5G इंटरनेट का फायदा नहीं मिलता. जियो ने इन्हीं यूजर्स को 5G इंटरनेट का फायदा देने के लिए ये 5G डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स अलग से कोई वैलिडिटी नहीं मिलती बल्कि ये पुराने प्लान के साथ ही काम करते हैं. इन प्लान में आपको थोड़ा सा एक्स्ट्रा 4G डेटा भी मिलेगा. लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि इन प्लान से आपको 5G इंटरनेट मिल जाएगा.
कम रुपयों में अनलिमिटेड 5G इंटरनेट
अगर आपके इलाके में 5G नेटवर्क ठीक से काम करता है, तो ये प्लान आपके लिए बेहतर साबित होंगे. इनमें आपको कम रुपयों में अनिलिमिडेट 5G इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है. आप इन प्लान को Jio की वेबसाइट, My Jio ऐप, Jio स्टोर या किसी रिटेलर से खरीद सकते हैं. आप Google Pay, Amazon Pay, PhonePe या PayTM जैसे ऐप्स से भी रिचार्ज कर सकते हैं.