मुकेश अंबानी लाए हैं एक दम पैसा वसूल प्लान, रोज 2GB डेटा और 12 ओटीटी !

मुकेश अम्बानी जिओ के अफोर्डेबल प्लान : रिलायंस जियो का 448 रुपए वाला प्लान 28 दिन तक चलेगा. इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएसएस मिलते हैं. इसमें आपको 12 ओटीटी का मजा देखने को मिलेगा...

जियो का 448 रुपए वाला प्लान : रिलायंस जियो ने चुपचाप अपने प्लान में एक नया प्रीपेड प्लान शामिल कर दिया है. यह नया प्लान 448 रुपए का है और इसमें कई ओटीटी (ओवर-द-टॉप) फायदे मिलते हैं. यह JioTV प्रीमियम बंडल प्लान है. पहले ऐसे कई प्लान थे, लेकिन जब टैरिफ बढ़ा तो लंबे समय तक सिर्फ 175 रुपए वाला प्लान ही था जिसमें JioTV प्रीमियम मिलता था. लेकिन 175 रुपए वाला प्लान सिर्फ डेटा वाला प्लान है, इसमें नेट की वैलिडिटी नहीं होती. लेकिन अब यह नया प्लान लाया गया है जिसमें नेट की वैलिडिटी भी है और यह पूरे देश में उपलब्ध है. अब हम इसके फायदे देखते हैं…

रिलायंस जियो का 448 रुपए वाला प्लान

रिलायंस जियो का 448 रुपए वाला प्लान 28 दिन तक चलेगा. इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं. इसमें JioTV प्रीमियम भी शामिल है. JioTV प्रीमियम के साथ 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म देख सकते हैं. इनमें SonyLIV, ZEE5, JioCinema प्रीमियम, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Hoichoi, Chaupal और FanCode शामिल हैं. इसमें JioCloud का फायदा भी मिलेगा.

रोज मिलेगा 2GB डेटा

चूंकि इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है, इसलिए इसमें असली अनलिमिटेड 5G भी मिलेगा. यह प्लान 28 दिन के लिए महंगा हो सकता है, लेकिन इसमें मिलने वाले ओटीटी फायदे इस प्लान के पैसे से ज्यादा कीमत के हैं. JioCinema प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को अलग से भी खरीदा जा सकता है, यह सिर्फ 29 रुपए का है और इसे प्लेटफॉर्म के ऐप या वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

448 रुपए वाला प्लान जियो का ऐसा ही प्लान है जिसमें JioTV प्रीमियम मिलता है. आप ये सब देख सकते हैं Reliance जियो की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर. यह एक और प्लान है जिसमें असली अनलिमिटेड 5G मिलेगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button