तुर्की में एक से ज्यादा शादी करने पर हो सकती है 5 साल तक की कैद
भारत और दुनियां के कई देशों के इस्लामी कानून में 1 से अधिक शादी की इजाजत

(दुनियां): इस्लाम में कुछ शर्तों के साथ पुरुषों को चार शादी करने की इजाजत दी गई है. भारत समेत कई देशों में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपने धार्मिक कानून का पालन करने की इजाजत है, लिहाजा वे एक से अधिक शादी करते हैं और ऐसा करना गैरकानूनी भी नहीं है. बहुविवाह पर रोक लगाने के लिए पूरे भारत में यूनिफॉर्म सिविल लॉ लागू करने की मांग लंबे समय से चल रही है. उत्तराखंड में UCC लागू भी कर दिया गया है, जिसके बाद किसी भी धर्म के मानने वाले व्यक्ति को एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने की अनुमति नहीं है.
हालांकि, क्या आप ऐसे मुस्लिम देश के बारे में जानते हैं जहां मुसलमानों को एक से ज्यादा शादी करने की इजाजत नहीं है, अगर कोई मुसलमान एक से ज्यादा शादी कर लेता है तो सजा तक दी जाती है. आज हम आपको ऐसे ही मुस्लिम देश के बारे में बताएंगे, जहां मुसलमानों को दूसरी शादी करने की अनुमति नहीं दी जाती है और यहां बहुविवाह गैरकानूनी है.
इन मुस्लिम देशों में नहीं है बहुविवाह की अनुमति
कई मुस्लिम देशों में इस्लामी कानूनों को लागू किया गया है और इनके मुताबिक, मुसलमानों को एक से ज्यादा शादी करने की इजाजत है.
हालांकि, तुर्की में मुसलमानों की आबादी 90 फीसदी से ज्यादा होने के बावजूद यहां एक से ज्यादा शादी करने की इजाजत नहीं है. दरअसल, तुर्की की नागरिक संहिता बहुविवाह को रोकती है और इसे अपराध माना जाता है. यहां एक से ज्यादा शादी करने पर 5 साल तक की कैद हो सकती है. ट्यूनीशिया में भी इसी तरह का कानून है. मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में होने के बावजूद इस देश में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए बहुविवाह पर रोक है. अफ्रीकन देश तजाकिस्तान में भी मुसलमानों को एक से ज्यादा पत्नियां रखने की इजाजत नहीं है.
रूस दुनिया का एक ऐसा देश है जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू है. इसके तहत किसी भी व्यक्ति को एक से ज्यादा शादी करने की अनुमति नहीं दी गई है. भले ही वह मुस्लिम ही क्यों न हो. यहां रहने वाले मुस्लिम कई बार इस्लामी कानूनों का हवाला देते हुए इस प्रतिबंध को हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन रूस की सरकार ने इसे ठुकरा दिया. सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का हवाला देते हुए इस मांग को खारिज कर दिया, जिसके तहत व्यक्ति को सिर्फ एक ही शादी करने की अनुमति दी गई है.
रूस में बिना शादी किसी के साथ रहने पर किसी तरह की रोक नहीं
रूस में कानून में फैमिली कोड के अनुच्छेद 14 के तहत अगर कोई पुरुष पहले से ही आधिकारिक तौर पर शादी कर चुका है और उसकी शादी सरकारी रजिस्टर में दर्ज है तो दूसरी शादी करना गैरकानूनी है. इस कानून में बहुविवाह पर पूरी तरह रोक लगाई गई है. हालांकि, रूस में बिना शादी किसी के साथ रहने पर किसी तरह की रोक नहीं है. 2015 में रूप में एक सर्वे के मुताबिक, 90 फीसदी रूसी बहुविवाह का विरोध करते हैं. यहां महज 4 फीसदी लोग ही बहुविवाह के पक्ष में हैं.