मोहम्मद सिराज ने पहली बॉल पर लिया विकेट !
श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी की. सीरीज के दूसरे मुकाबले में सिराज ने रविवार (4 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जबरदस्त प्रदर्शन किया.
इंडिया वर्सस श्रीलंका मोहम्मद सिराज : श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी की. सीरीज के दूसरे मुकाबले में सिराज ने रविवार (4 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसी मैदान पर शुक्रवार को पहला वनडे मैच टाई रहा था. दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें सीरी में बढ़त बनाने के लिए उतरीं. इस मैच को जीतने वाली टीम 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी.
श्रीलंका ने जीता टॉस
मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लंकाई टीम में दो बदलाव हुए हैं. कामिंदु मेंडिस और जेफ्री वेंडरसे को खेलने का मौका मिला है. वहीं, टीम इंडिया में रोहित शर्मा ने कोई बदलाव नहीं किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानज, दुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.