मॉडर्न डिजाइन, फूड कोर्ट, किड्स प्ले…नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प,किस कंपनी को मिला 2196 करोड़ रुपये का ठेका
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बेहतरीन प्लेटफॉर्म, रूफ प्लाजा, कियोस्क, फूड कोर्ट और बच्चों के खेलने के लिए किड्स प्ले जैसी आधुनिक यात्री सुविधाओं के निर्माण की परिकल्पना की गई है.

अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत भारतीय रेलवे देश भर में 1300 से ज्यादा स्टेशन का कायाकल्प कर रहा है. इसके तहत देश की राजधानी स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाना है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी डीईसी इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड प्रोजेक्ट्स और एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग के संयुक्त उद्यम (जेवी) को 2196 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.
अमृत भारत स्टेशन स्कीम का लक्ष्य लाखों यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करना और मॉडर्न बनाना है. इसके तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बेहतरीन प्लेटफॉर्म, रूफ प्लाजा, कियोस्क, फूड कोर्ट और बच्चों के खेलने के लिए किड्स प्ले जैसी आधुनिक यात्री सुविधाओं के निर्माण की परिकल्पना की गई है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी डिजाइनिंग स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित हैं.
किस कंपनी को मिला ठेका
HG Infra Engineering Limited और D.E.C. Infrastructure & Projects (India) Pvt Ltd की संयुक्त साझेदारी ने रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA), नई दिल्ली द्वारा की गई बोली में L-1 बोलीदाता का दर्जा हासिल किया है. इस परियोजना के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और इससे जुड़े अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण EPC मोड में किया जाएगा.
HG Infra Engineering Limited ने अपने बयान में कहा, “HG Infra-DEC Infra JV को RLDA द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना के लिए L1 बोलीदाता घोषित किया गया है. इस परियोजना की कुल लागत 2196 करोड़ रुपये है.”
देश के अहम रेलवे स्टेशनों में से एक
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश की राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है. हर दिन लाखों यात्री यहां से ट्रेनों में चढ़ते और उतरते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें यहीं से शुरू होती हैं और यहीं समाप्त होती हैं. रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) को विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट हब में बदलने का फैसला किया है, जहां यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं और बेहतरीन सुविधाजनक सेवाएं मिलेंगी.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की खासियत
इस पुनर्विकास योजना के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को एकीकृत परिवहन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां रेलवे, मेट्रो, बस और अन्य परिवहन सुविधाएं आसानी से आपस में जुड़ी रहेंगी. इससे यात्रियों को बिना किसी परेशानी के यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. यह स्टेशन नई तकनीक से लैस होगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे और एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लगाए जाएंगे.