बारिश की वजह से कैसिंल हुआ मैच

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई गुजरात टाइटंस

अहमदाबाद: गुजरात और कोलकाता के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसका गुजरात को नुकसान हुआ. टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. गुजरात और कोलकाता को मैच कैसिंल होने के बाद 1-1 पॉइंट मिला. कोलकाता पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और वह पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है.

आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण इस मैच का टॉस तक नहीं हो सका। वहीं, BCCI ने आने वाले तीन सालों के लिए यानी कि साल 2027 तक के लिए एक नए हेड कोच की अपनी तलाश को शुरू कर दी है। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 ऐसी ही बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई गुजरात टाइटंस
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले हैं। इस दौरान गुजरात की टीम को 5 मैचों में जीत मिली है, लेकिन उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच रद्द रहा है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

10 साल बाद टॉप-2 में KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द रहा, जिसके चलते दोनों टीमों के 1-1 अंक दिया गया। ऐसे में केकेआर की टीम के अब 19 अंक हो गए हैं। इसका मतलब ये है कि अब राजस्थान की टीम के अलावा कोई भी टीम उनसे प्वॉइंट्स टेबल में आगे नहीं निकल सकती है। जिसके चलते केकेआर लीग स्टेज को टॉप-2 में रहकर खत्म करेगी। बता दें आईपीएल में साल 2014 के बाद ये पहला मौका है जब केकेआर की टीम लीग स्टेज को टॉप-2 में रहते हुए खत्म करेगी।

दिल्ली- लखनऊ के बीच ‘नॉकआउट’ मैच
आईपीएल 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। बता दें ये दोनों ही टीमें फिलहाल प्लेऑफ की रेस में बनीं हुई हैं। लेकिन इस मैच को हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी।

IPL 2024 के बीच में ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर टीम के अगले दो मैचों में नहीं खेलेंगे। वह स्वदेश लौट गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीजन को बीच में ही छोड़कर अपने देश जा रहे हैं। आरसीबी के लिए खेलने वाले विल जैक्स और रीस टॉप्ली भी इस सीरीज के चलते अपने देश इंग्लैंड वापस लौट गए हैं।

टीम इंडिया को नए हेड कोच की तलाश
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए कोच के लिए विज्ञापन जारी किया है। दरअसल इस वक्त राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं, लेकिन उनका कार्यकाल जून तक का है। ऐसे में टीम इंडिया अभी से ही हेड कोच की तलाश में लगी हुई है, ताकि समय से इस पद के लिए किसी सही व्यक्ति को चुना जा सके। बीसीसीआई ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप के ठीक बार राहुल द्रविड़ का टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए कार्यकाल बढ़ दिया था।

पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी ये टीम
आयरलैंड की पुरुष टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने के तैयार है। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि उनकी पुरुष टीम 2025 में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। आयरलैंड ने सोमवार को एक बयान जारी कर संकेत दिया कि वे अगले साल अगस्त/सितंबर में पाकिस्तान में सीरीज खेल सकती है, हालांकि अभी शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button