नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, महाकुंभ जा रहे यात्रियों में मची भगदड़!
प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान भगदड़ मचने से 18 लोगों की जान चली गई.

कुंभ जाने वाले यात्रियों की जबरदस्त भीड़ से शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुम्भ जाने वाली 2 ट्रेन डिले हुई, जिसकी वजह से स्टेशन पर भीड़ बहुत ज्यादा जमा हो गई. इस दौरान मची अफरा-तफरी की वजह से भगदड़ मच गई. जिसमें 3 बच्चों समेत 18 लोगों की कुचलने से मौत हो गई, जबकि 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा गया है. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ कंट्रोल करने के लिए स्टेशन को जाने वाले सभी एंट्री गेट बंद कर दिए. साथ ही मेट्रो के एंट्री गेट भी क्लोज कर दिए गए. मारे गए 15 लोगों के शव एलएनजेपी अस्पताल और 3 लेडी हॉर्डिंग अस्पताल में रखे हैं.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जुटने की सूचना मिली. पता चला कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14-15 पर भारी संख्या में यात्री पहुंच गए हैं. इसके बाद क्राउड कंट्रोल के लिए पुलिस भेजने के साथ ही चार फायर टेंडर मौके की ओर रवाना किए गए. साथ ही क्राउड कंट्रोल के लिए रेलवे स्टेशन के अंदर जाने वाले एंट्री गेट बंद कर दिए गए, जिससे ज्यादा लोग अंदर न आ सकें. साथ ही वहां फंसे लोगों को घर वापस भेजने का काम शुरू किया गया. वहीं रेलवे ने शुरुआती बयान में भगदड़ की किसी घटना से इनकार किया. रेलवे अधिकारियों ने दावा किया कि स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई बल्कि वायरल वीडियो से अफवाह फैली.
कैसे हुई घटना?
सूत्रों के मुताबिक, कुंभ जाने वाले सैकड़ों यात्री प्रयागराज एक्सप्रेस के इंतजार में प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़े थे. प्लेटफार्म नंबर 12-13 पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुबनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री भी खड़े थे. ये दोनों ट्रेन लेट चल रही थीं. रेलवे रिकॉर्ड के मुताबिक, शनिवार को रेलवे काउंटर से प्रति घंटे 1500 से ज्यादा जनरल बोगी के टिकट बेचे गए. इसके चलते स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. इसी दौरान जब प्रयागराज एक्सप्रेस पहुंची तो प्लेटफॉर्म नंबर-14 से भगदड़ शुरू हुई, जिसने आसपास के दूसरे प्लेटफार्मों को भी अपने चंगुल में ले लिया.
भारी भीड़ से कई लोग हो गए बेहोश
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए भारी भीड़ पहुंची थी. इससे वहां सफोकेशन की दिक्कत पैदा हो गई, जिसमें कई लोग बेहोश हो गए. उनकी स्थिति थोड़ी खराब थी. प्लेटफार्म पर इतने लोग कैसे पहुंच गए. क्या उनके पास टिकट था या नहीं. ये सब फिलहाल जांच का विषय है. मौके पर रेलवे और दिल्ली पुलिस ने मिलकर हालात पर नियंत्रण पाया.
रेलवे ने भगदड़ से किया इनकार
उत्तरी रेलवे के CPRO ने शुरुआती बयान जारी करते हुए किसी भी तरह की भगदड़ की स्थिति से इनकार किया. उन्होंने दावा किया कि कोई भगदड़ नहीं हुई, केवल अफवाह थी. रेलवे ने कुंभ के लिए 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया था, जिसके चलते संभवत वहां पर इतनी भारी संख्या में भीड़ पहुंच गई.
भीड़ कंट्रोल के लिए चलाई जाएंगी 4 स्पेशल ट्रेन- रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हालात कंट्रोल में हैं. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ स्टेशन पर मौजूद हैं. घायलों को अस्पतालों को पहुंचाया गया है. स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए 4 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
घटना पर AAP ने सरकार को घेरा
वहीं इस घटना पर आम आदमी पार्टी ने हल्ला बोल दिया है. पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है. लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को. ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतज़ाम हैं. रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं.