जिओ को टक्कर देने के लिए जाने एयरटेल ने उतारा कौनसा प्लान, जानिये उसके फायदे !
एयरटेल प्रीपेड प्लान : रेट बढ़ने के बाद एयरटेल आज भी अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने एक ऐसा प्लान उतारा है, जो कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी के साथ भूरपूर कॉलिंग की सुविधा देता है.

एयरटेल रिचार्ज प्लान : देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों को रिवाइज किया है. कंपनी से अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. अगर पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और बिजनेसमैन Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ाई थी. इसके बाद एयरटेल ने कीमतों में इजाफा किया था.
रेट बढ़ने के बाद भी अगर आप एयरटेल के पोर्टफोलियो को देखें तो कंपनी आज भी अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. किसी में अनलिमिटेड कॉलिंग तो किसी में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलती है. जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने एक ऐसा प्लान उतारा है, जो कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी के साथ भूरपूर कॉलिंग की सुविधा देता है. आइए आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं.
एयरटेल का किफायती प्लान
हम एयरटेल के जिस प्लान की बात कर रहे हैं वो 199 रुपय में आता है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वैलिडिटी के साथ ही यूजर्स को अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. मतलब कि 28 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर जितना चाहें उतना कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 2 GB डेटा मिलता है. हालांकि, डेटा खत्म होने पर आप दोबारा रिचार्ज भी कर सकते हैं.
प्लान के फायदे
साथ ही एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. यानी कि आप किसी भी नेटवर्क पर हर रोज 100 टेक्सट मैसेज भेज सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इस प्लान में यूजर्स को हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस मिलता है. कुल मिलाकर कहें तो इस प्लान में यूजर्स को एडिशनल बेनिफिट्स के साथ कुल 2 GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर भरपूर कॉलिंग और मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है.