नए साल के ल‍िए इंड‍िगो का शानदार ऑफर…

देश की बजट एयरलाइन इंड‍िगो की तरफ से शानदार ऑफर पेश क‍िया गया है. इसके तहत आप बेहद सस्‍ते में डोमेस्‍ट‍िक और इंटरनेशनल रूट पर सफर कर सकते हैं. आइए देखते हैं क्‍या है पूरा ऑफर...?

अगर आप भी साल 2025 में फ्लाइट से कहीं जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, देश की बजट एयरलाइन इंड‍िगो (IndiGo) ने यात्र‍ियों के ल‍िए शानदार ऑफर पेश क‍िया है. इंड‍िगो की तरफ से पेश की गई एक्‍सक्‍लूस‍िव ‘गेटअवे सेल’ (Getaway Sale) में यात्र‍ियों को बेहद सस्‍ती दर पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट के ट‍िकट ऑफर क‍िये जा रहे हैं. इंड‍िगो की तरफ से सोमवार को अनाउंस की गई यह सेल 25 दिसंबर 2024 तक चलेगी.

23 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच करना होगा सफर
25 दिसंबर तक इंड‍िगो का ट‍िकट बुक कराने पर आप इस टिकट के जर‍िये 23 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 के बीच कहीं भी यात्रा कर सकते हैं. सेल के तहत देश के अंदर यानी डोमेस्‍ट‍िक रूट पर टिकट का दाम 1,199 रुपये से शुरू होता है, जबकि विदेश जाने के लिए इंटरनेशनल रूट का क‍िराया 4,499 रुपये से शुरू होता है. सस्ते टिकट के अलावा इंडिगो की तरफ से कुछ एक्‍सट्रा सर्व‍िस पर 15% की छूट दी जा रही है.

6E एड ऑन पर 15 प्रत‍िशत तक की बचत

इन सर्व‍िस में एक्‍सट्रा सामान ले जाने के लिए पहले से भुगतान करना (15 किलो, 20 किलो और 30 किलो के लिए) के अलावा सीट स‍िलेक्‍शन के ल‍िए टैर‍िफ और इमरजेंसी में बड़ी सीट (XL) स‍िलेक्‍ट करने का टैर‍िफ शामिल है. इस सुव‍िधा के ल‍िए डोमेस्‍ट‍िक रूट पर चार्ज 599 रुपये से शुरू होता है और इंटरनेशनल रूट पर यह चार्ज 699 रुपये से शुरू होता है. इंड‍िगो की तरफ से दी जा रही छूट के बेस पर यह कह सकते हैं इंड‍िगो की तरफ से ट्रेन से सस्‍ता ट‍िकट ऑफर क‍िया जा रहा है.

क्रेड‍िट कार्ड पर भी ड‍िस्‍काउंट

इंडिगो ने फेडरल बैंक के साथ मिलकर एक और ऑफर पेश क‍िया है. यद‍ि आप फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज करके इंडिगो के एयर ट‍िकट बुक करते हैं तो आपको अत‍िर‍िक्‍त छूट मिलेगी. डोमेस्‍ट‍िक रूट पर यह छूट 15% की है और इंटरनेशनल रूट पर यह छूट 10% की है. लेकिन इसके ल‍िए आपको 31 दिसंबर तक टिकट की बुक‍िंग करनी होगी. ट‍िकट बुक करने के ल‍िए आपको इंडिगो की वेबसाइट या ऐप पर जाकर बुक‍िंग करनी होगी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button