कनाडा की अब तक की सबसे बड़ी लूट में भारतीय मूल के व्यक्ति गिरफ्तार
400 किलोग्राम सोने की छड़ें और विदेशी मुद्रा !

नई दिल्ली: कनाडा (Canada) में करोड़ों डॉलर की लूट का गुरुवार को खुलासा हुआ है. इसे कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी लूट कहा जा रहा है, जिसमें सोने, नकदी और हथियारों से जुड़ी आपराधिक सांठगांठ को उजागर कर दिया है. यह कहानी किसी क्राइम थ्रिलर की स्क्रिप्ट की याद दिलाती है. टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई इस वारदात ने जांचकर्ताओं को करोड़ों डॉलर की पहेली से जूझने पर मजबूर कर दिया. इस लूट के सिलसिले में गिरफ्तार सात लोगों में से भारतीय मूल के दो लोग शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि पिछले साल 17 अप्रैल को फर्जी कागज का उपयोग कर 22 मिलियन कनाडाई डॉलर से ज्यादा कीमत की सोने की रॉड और विदेशी करेंसी ले जाने वाले एयर कार्गो कंटेनर को चोरी कर लिया गया था. गोल्ड और करेंसी स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से एयर कनाडा की फ्लाइट में लाए गए थे.
2 आरोपी हैं भारतीय मूल के
पुलिस के मुताबिक, इस डकैती में एयर कनाडा के 2 पूर्व कर्मचारियों का भी नाम सामने आया है. इनमें से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए वॉरंट जारी किया गया है. वहीं, कई लोगों को बुधवार को अरेस्ट कर पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. आरोपियों के नाम परमपाल सिद्धू (54) और अमित जलोटा (40), अम्माद चौधरी (43), अली रजा (37) और प्रसाद परमलिंगम (35) हैं. इनमें परमपाल और अमित जलोटा भारतीय मूल के हैं. चोरी की घटना के वक्त सिद्धू एयर कनाडा के साथ काम कर रहा था.
एक युवक को अमेरिका में पकड़ा
ब्रैम्पटन का 25 वर्षीय व्यक्ति डुरांटे किंग-मैकलीन हथियारों की तस्करी से संबंधित आरोपों में अमेरिका में हिरासत में है. पुलिस उस तक पहुंचने के लिए कानूनी सलाहकारों के संपर्क में हैं. पिछले साल दर्ज किए गए इस केस में अब गिरफ्तारियों का ऐलान किया गय. वहीं, पुलिस ने ब्रैम्पटन के 31 वर्षीय सिमरन प्रीत पनेसर के लिए वॉरंट जारी किया है, जो चोरी के वक्त एयर कनाडा का कर्मचारी था.
कनाडा की पील रीजनल पुलिस और एटीएफ ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास 65 अवैध हथियार थे. पुलिस ने लगभग 89,000 डॉलर की कीमत का एक किलोग्राम सोना भी जब्त किया है. पीआरपी ने 19 से ज्यादा आरोपों वाले 9 व्यक्तियों की पहचान की है और उन पर आरोप लगाए हैं या वारंट जारी किए हैं.