अग्निवीर के लिए इग्नू ने शुरू किया स्किल बेस्ड कोर्स!

नई दिल्ली: अब अग्निवीर भर्ती के माध्यम से सेना में शामिल होने वाले युवा स्पेशल कोर्सेस कर सकेंगे. दरअसल, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने अग्निवीरों के लिए विशेष डिग्री कोर्स शुरू किए हैं. इन कोर्सेस में स्टूडेंट्स इस साल नए एकेडमिक सेशन से एडमिशन ले सकेंगे. इग्नू की ओर से अग्निवीरों के लिए विशेष बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं. इच्छुक युवा इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर विजिट कर सकते हैं.
अग्निवीर को इन कोर्स में दिया जाएगा एडमिशन
नोटिफिकेशन के मुताबिक इग्नू ने अग्निवीरों के लिए विशेष बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्स शुरू किए हैं।
अधिक जानकारी इग्नू की वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ या https://ignou-defence.samarth.edu.in/index.php/site/programmes पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।
3 वर्ष के होंगे सभी कोर्सेज
इग्नू के नोएडा क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमित चतुर्वेदी के मुताबिक अग्निवीरों के लिए शुरू किए गए सभी पाठ्यक्रम प्रैक्टिकल स्किल वाले हैं। जो किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता विकसित करने में उनके लिए सहायक होंगे। सभी पाठ्यक्रम तीन साल तक चलेंगे और उनका माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगा। अध्ययन सामग्री प्रिंट और डिजिटल दोनों रूपों में उपलब्ध होगी।
विवि की तरफ से शुरू किए गए हैं ये कोर्स
बैचलर ऑफ आर्ट्स एमएसएमई (बीएएएसएमएसएमई)
टूरिज्म मैनेजमेंट (बीएएएसटीएम)
बैचलर ऑफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल्स (बीएएएस)
बैचलर ऑफ कॉमर्स एप्लाइड स्किल्स (बीसीओएमएएस)
बैचलर ऑफ साइंस एप्लाइड स्किल्स (बीएससीएएस)
क्या इन कोर्सेज की फीस
अग्निवीरों के लिए शुरू किए गए सभी कोर्स की फीस अलग-अलग है। बैचलर ऑफ आर्ट्स एमएसएमई (बीएएएसएमएसएमई) के लिए शुल्क 5100 रुपये प्रति वर्ष है। बैचलर ऑफ आर्ट्स टूरिज्म मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल्स और बैचलर ऑफ कॉमर्स एप्लाइड स्किल्स की फीस 4,200 रुपये है। वहीं, बैचलर ऑफ साइंस एप्लाइड स्किल्स (बीएससीएएस) की फीस 5700 रुपये प्रति वर्ष है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क और विकास शुल्क अलग से देना होगा।
इग्नू अग्निवीर कोर्स के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद अग्निवीर कोर्स एडमिशन लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
अग्निवीर कोर्स का फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
इसके बाद सबमिट करें और फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।