सभी स्कूलों में 16 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक का अवकाश घोषित
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी सुबह-शाम देखने को मिल रहा है। खराब मौसम को देखते हुए यूपी में 8वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की तरफ से सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण प्रदेश के सभी जिलों में 8वीं तक के सभी स्कूलों में गुरुवार और शुक्रवार को छुट्टी रहेगी।
नोएडा में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
जानकारी के अनुसार, नोएडा समेत पूरे गौतमबुध नगर जिले के सभी स्कूलों में 8वीं तक के स्कूल दो दिन बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि खराब मौसम और ग्रैप-4 लागू होने के कारण कक्षा एक से लेकर आठवीं तक सभी स्कूल 16 जनवरी और 17 जनवरी बंद रहेंगे।
वाराणसी में 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
वहीं, भगवान शिव की नगरी वाराणसी में भी क्लास 1 से 8 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई और यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुक्रम में 18 जनवरी 2025 तक शीतलहर के स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है। लेकिन अध्यापक और प्रधानाध्यापक विद्यालय में उपस्थित होकर काम करते रहेंगे।
बागपत में भी 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
उधर, बागपत जिले में भी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कड़ाके की सर्दी के कारण 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने अत्याधिक सर्दी होने के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य बोडों से सम्बद्ध (नर्सरी से कक्षा 8 तक) के विद्यालयों में 18 जनवरी 2025 तक का अवकाश घोषित किया है। इससे पहले प्रदेश में 14 जनवरी तक स्कूल बंद थे। 15 जनवरी को ही स्कूल फिर से खुले थे।