ट्रंप का जय-जयकारा…
डोनाल्ड ट्रंप को टाइम मैगजीन ने दूसरी बार 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है. इसे लेकर मैगजीन ने कहा कि उन्हें अमेरिका की भूमिका बदलने के लिए चुना गया है.

साल 2024 में हुए अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने कमला हैरिस को हराया और अब 20 जनवरी 2025 को कुर्सी संभालेंगे. नतीजों के बाद टाइम मैगजीन ने साल 2024 के लिए अपने ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड के लिए ट्रंप को चुना है. डोनाल्ड ट्रंप को दूसरी बार टाइम मैगजीन का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ सम्मान के लिए चुना गया है. हालांकि इसकी आलोचना भी हो रही है. पिछले साल, 2023 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट को दिया गया था.
दुनिया को आकार देने वालों को मिलता है यह अवॉर्ड
टाइम मैगजीन पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए हमेशा ऐसी शख्सियतों को चुनता है, जिन्होंने “अच्छे या बुरे तरीके से दुनिया को सबसे अधिक आकार दिया हो.” इस बार जब टाइम मैगजीन ने ट्रंप को इस अवॉर्ड के लिए चुना तो टाइम के संपादक-इन-चीफ सैम जैकब्स ने यह बताया कि ट्रंप को इसके लिए क्यों चुना गया. उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति पद को फिर से आकार देने और अमेरिका की भूमिका को बदलने के लिए, डोनाल्ड ट्रंप टाइम के 2024 के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ हैं.”
हो रहा विरोध
इससे पहले ट्रंप को 2016 में यह सम्मान मिला था. तब भी इसे लेकर विरोध हुआ था. ऐसा नहीं है कि किसी निर्वाचित राष्ट्रपति को यह अवॉर्ड नहीं मिला लेकिन किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि ट्रंप को यह सम्मान मिलेगा.
दरअसल, ट्रंप पर कई अपराधिक मामले रह चुके हैं. इसके अलावा उन्हें 2 बार महाभियोग का भी सामना करना पड़ा था लेकिन इस साल उन्होंने कमला हैरिस को हराकर दूसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता. कमला हैरिस भी टाइम के इस सम्मान के लिए पांच फाइनलिस्टों में शामिल थीं.
जर्मन चांसलर को यह अवॉर्ड मिलने पर हुए थे नाराज
अपने अजीब और बेबाक बयानों के लिए मशहूर ट्रंप ने एक बार टाइम मैगजीन के इस अवॉर्ड को लेकर आलोचना भी कर चुके हैं. साल 2015 में जब जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को टाइम मैगजीन ने पर्सन ऑफ द ईयर के लिए चुना तो ट्रंप ने ट्वीट करके सार्वजनिक रूप से अपनी नाखुशी व्यक्त की थी. इसके बाद टाइम मैगजीन ने अगले ही साल 2016 में ट्रंप को यह अवॉर्ड दिया. तब उन्होंने कहा, “यह एक बड़ा सम्मान था.” इसके अलावा भी ट्रंप कई बार टाइम मैगजीन के कवर पेज पर दिख चुके हैं.