2 दिन में शुरू होगा गोल्‍डन पीरियड, ‘सूर्य’ देंगे बड़ी प्रोग्रेस

ग्रहों के राजा सूर्य 15 जून को राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का गोचर 5 राशि वालों को बंपर लाभ और बड़ी तरक्‍की देगा.

सूर्य गोचर  2024: सूर्य 1 महीने में राशि बदलते हैं. जून महीने में सूर्य गोचर 15 जून 2024 को होने वाला है. 15 जून की सुबह 4 बजकर 27 मिनट पर सूर्य गोचर करके मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इस समय सूर्य वृषभ राशि में हैं. सूर्य 1 साल बाद मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 1 महीने तक इस राशि में भ्रमण करेंगे. सूर्य का बुध की राशि मिथुन में भ्रमण सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालेगा. लिहाजा कुछ राशि वालों को इस दौरान संभलकर रहना होगा. वहीं 5 राशि वालों को यह एक महीना बहुत लाभ देगा. इन लोगों को करियर में तरक्‍की और धन लाभ होगा. आइए जानते हैं सूर्य का गोचर किन राशियों पर सकारात्‍मक प्रभाव डालेगा.

सूर्य गोचर का शुभ प्रभाव

1- मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए यह समय वरदान की तरह साबित होगा. आपके व्यापार में उन्नति होगी. कारोबार दूर-दूर तक फैलेगा. सामाजिक पद प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. आपकी आध्यात्मिक मामलों में रुचि बढ़ेगी. सरकारी सेवा के लिए प्रयासरत जातकों के लिए यह समय अनुकूल फल देगा.

2 – सिंह राशि : सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य देव ही हैं. यह समय आपको मनचाही सफलता दिला सकता है. जो लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे, वे अब मित्रवत व्‍यवहार करेंगे. आपको धन लाभ होगा. संघर्ष का फल मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्‍टूडेंट्स बड़ी मेहनत करें, आपको अच्‍छे नतीजे मिलेंगे.

3- कन्या राशि : सूर्य देव आपको चमत्कारिक परिणाम देंगे. ऐसी तरक्‍की मिलेगी, जिसकी आपने उम्‍मीद भी नहीं की होगी. शासनसत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा. आपको नौकरी-व्‍यापार में उन्‍नति मिलेगी और धन वृद्धि भी होगी. सरकारी नौकरी मिल सकती है, प्रयासों में कमी ना होने दें. वाहन खरीदने के लिए समय अच्‍छा है.

4- तुला राशि : आपके लिए समय अच्‍छा है. कोई काम पूरा होने में देरी भले ही हो रही है लेकिन सफलता जरूर मिलेगी. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. करियर में बदलाव आपको सुखद फल देगा. साहस-पराक्रम बढ़ेगा. आध्यात्मिक उन्नति होगी.

5- वृश्चिक राशि : सूर्य गोचर अच्‍छा फल देगा. आपको प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी की खुशखबरी मिल सकती है. आप अपने अदम्य साहस और ऊर्जा की दम पर असंभव कार्य भी कर जाएंगे. कोई सम्मान या पुरस्कार मिल सकता है. दवाओं से रिएक्‍शन या फूड पॉइजनिंग हो सकती है, लिहाजा इस मामले में सावधानी बरतें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button