सोने ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 10 ग्राम की कीमत हुई 1 लाख पार

21 अप्रैल 2025 शाम 6.28 बजे को 10 ग्राम सोने का भाव 1 लाख 250 रुपये

नई दिल्ली : दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतों में तगड़ा उछाल आया. दिल्ली सर्राफा बाजार में 21 अप्रैल 2025 शाम 6.28 बजे तक 10 ग्राम सोने का भाव 1 लाख 250 रुपये के आंकड़े को पार कर गया. कमजोर डॉलर और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध को लेकर अनिश्चितताओं के चलते मांग बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमतों में 1,650 रुपये की तेजी आई थी, लेकिन शाम होते-होते सोने के भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हो गए.

एक महीने में इतना इजाफा
वहीं, एमसीएक्स पर 3 हफ्तों की बात करें तो गोल्ड की कीमतों में काफी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन में गोल्ड के दाम 90,717 रुपये प्रति दस ग्राम थे, जो बढ़कर 96,875 रुपये के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमतों में 6,158 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. यानी सोने ने निवेशकों को इस दौरान करीब 7 फीसदी की कमाई कराई है.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को पहले 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंची. शुक्रवार को इसका मूल्य 20 रुपये घटकर 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. लेकिन, आज शाम में सोने के भाव में एकाएक तेजी आई और वह 1 लाख रुपये के पार चला गया.

सोने की कीमतों में लगातार उछाल
आज स्थानीय बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,600 रुपये उछलकर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया था. पिछले कारोबारी सत्र में यह मामूली गिरावट के साथ 97,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मगर शाम 6 बजकर 28 मिनट पर 10 ग्राम सोने कीमत 1 लाख से ज्यादा हो गई.

सोने की कीमत पिछले वर्ष 31 दिसंबर से अबतक 20,850 रुपये या 26.41 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी हैं. चांदी की कीमतें भी 500 रुपये चढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. पिछले सत्र में चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट बंद हुई थी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button