जीके क्विज : ऐसा कौनसा जानवर है जो शेर या चीते से भी नहीं डरता
जीके क्विज : कॉम्पिटीटिव एग्जाम और जॉब इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां जीके से जुड़े सवाल लेकर आए हैं. अगर आप सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इन्हें नोट करके रख लें आप काम आएंगे...

दिलचस्प जीके क्विज : सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने हो या ग्रेजुएशन लेवल की या फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी ही क्यों न हो, इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल दिए गए है. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा.
जवाब 1 – अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क स्थित है.
जवाब 2 – कबूतर ऐसा पक्षी है, जो खुद को शीशे में देखकर पहचान लेता है.
जवाब 3 – चांद पर उगाया जाने वाला सबसे पहला पौधा कपास का है.
सवाल 4 – दुनिया की सबसे महंगी चीज कौन सी है?
जवाब 4 – यूरेनियम दुनिया की सबसे महंगी वस्तु है.
सवाल 5 – भास्कर की लीलावती किस विषय का मानक ग्रन्थ है?
जवाब 5 – भारतीय गणितज्ञ भास्कर द्वितीय द्वारा संस्कृत में रचित लीलावती गणित और खगोल शास्त्र का एक प्राचीन ग्रन्थ है.
सवाल 6 – पूरी दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब 6 – सबसे सस्ता सोना दुबई में मिलता है.
सवाल 7 – एक ऐसा जानवर , जो शेर या चीते से भी नहीं डरता?
जवाब 7 – दरियाई घोड़ा (Hippopotamus) एक ऐसा जानवर है, जो शेर, चीते से भी नहीं डरता.
सवाल 8 – अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब 8 – अखरोट खाने से दिल की बीमारी में फायदा मिलता है.