तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित, एअर इंडिया की फ्लाइट 657 में बम की धमकी
एअर इंडिया की फ्लाइट 657 में बम की धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतारा गया है.
बम की धमकी मिलने के बाद, एअर इंडिया की फ्लाइट 657 को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतारा गया. एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई. विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया जहां पर यात्रियों और क्रू को सकुशल बाहर निकाला गया.
तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बयान
एयर इंडिया की यह फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी. सुबह 7.30 बजे बम की धमकी मिली. 7.36 बजते-बजते एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित की जा चुकी थी. एयरक्राफ्ट ने सुरक्षित तरीके से लैंड किया जिसके बाद उसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. एयरपोर्ट की सेवाएं भी बाधित नहीं हुई हैं.
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ’22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने के दौरान एअर इंडिया की फ्लाइट AI657 में एक विशेष सुरक्षा अलर्ट पाया गया. फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित रूप से उतारा गया है और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच के लिए उसे एक दूरस्थ स्थान पर पार्क किया गया है. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रूप से उतर गए.
इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.